scriptबारिश ने मौसम किया सुहाना, दो दिन और रहेगा मस्ताना | Patrika News
सीकर

बारिश ने मौसम किया सुहाना, दो दिन और रहेगा मस्ताना

जिले में बारिश ने शुक्रवार को भी मौसम सुहाना कर दिया। बरसात सीकर शहर सहित जिले के कई इलाकों में हल्की से मध्यम गति की हुई।

सीकरMay 09, 2025 / 09:52 pm

Sachin

सीकर. जिले में बारिश ने शुक्रवार को भी मौसम सुहाना कर दिया। बरसात सीकर शहर सहित जिले के कई इलाकों में हल्की से मध्यम गति की हुई। इससे दिन में धूप से बढ़ी तपन धुल गई। इससे पहले फतेहपुर के कृषि अनुसंधान केंद्र में न्यूनतम तापमान में भी 2.1 डिग्री की कमी सहित पारा 22.4 डिग्री दर्ज हुआ। अधिकतम पारा जरूर .5 डिग्री की मामूली बढ़त के साथ 36.5 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार ताजा पश्चिमी विक्षोभ के असर से जिले में बारिश का असर अब शनिवार व रविवार को भी देखने को मिल सकता है। इस दौरान 40 से 50 किमी गति की तेज हवाओं के साथ जिले के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

Hindi News / Sikar / बारिश ने मौसम किया सुहाना, दो दिन और रहेगा मस्ताना

ट्रेंडिंग वीडियो