नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीकर दौरे के दौरान भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। आपएलपी सुप्रीमो बेनीवाल ने गुरुवार शाम को सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने विधानसभा में स्पीकर वासुदेव देवनानी के रोने का जिक्र करते हुए कहा कि विधानसभा में रोने की घटना अच्छी नहीं हुई है। जब वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री थीं, तब बाड़मेर के हेमाराम चौधरी विधानसभा में रोए थे। हेमाराम को वसुंधरा ने इतना डरा दिया था कि वह रो पड़े थे। यह हमारी जाति का अपमान हुआ था। विधानसभा में जिस तरह कांग्रेस का आसन के प्रति व्यवहार था, वह ठीक नहीं था।
उन्होंने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को लेकर कहा कि पार्टी के बड़े नेता इस तरह की गलत हरकत करते हैं तो एक गलत मैसेज जाता है। पहले तो काम कर दिया और फिर माफी मांगी ली। माफी एक बार नहीं, दो बार मांगी। फिर ऐसा किया ही क्यों था। अगर कर दिया तो माफी नहीं मांगनी चाहिए। मैंने तो आज तक माफी नहीं मांगी। कितनी बार संघर्ष किया और लोकसभा में भी सस्पेंड हुआ, लेकिन माफी नहीं मांगी। या तो करो मत, अगर करो तो फिर पीछे मत हटो। कांग्रेस ने राजस्थान की जनता और पैसे को बर्बाद किया है।
कांग्रेस- बीजेपी से ऊब चुका राजस्थान- बेनीवाल
बेनीवाल ने इंडिया अलायंस पर को लेकर कहा कि दिल्ली के अंदर आज भी अलायंस में हूं। किसी भी मुद्दे पर हम उसके साथ खड़े हैं, लेकिन हमारे मुद्दे को कांग्रेस देख नहीं रही है, यह अलग बात है। अभी स्टेट के अंदर कांग्रेस ने खुद ने ही अलायंस तोड़ा था। राजस्थान कांग्रेस-बीजेपी से ऊब चुका है। भाजपा का शासन भी देख लिया और पिछला गहलोत का शासन भी देख लिया। दोनों शासन में कोई फर्क नहीं है।