scriptसीकर: घर से बिना बताए चली गई 2 युवतियां, थाने पहुंचा परिवार | Sikar: 2 girls left home without informing anyone, family reached the police station | Patrika News
सीकर

सीकर: घर से बिना बताए चली गई 2 युवतियां, थाने पहुंचा परिवार

राजस्थान के सीकर जिले में दो युवतियां घर से बिना बताए कहीं चली गई। दोनों के परिजनों ने थाने में मामला दर्ज किया है।

सीकरMar 08, 2025 / 07:39 pm

Santosh Trivedi

girl missing

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान के सीकर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली 20 साल की युवती और जिले की ही एक 28 साल की युवती के घर से गुमशुदगा होने का मामला दर्ज हुआ है। 20 वर्षीय युवती 5 दिन पहले घर से बिना बताए कहीं पर चली गई है।
युवती की परिवार ने काफी तलाश की है लेकिन युवती का कुछ भी पता नहीं चल पाया। युवती के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया कि उनकी 20 साल की बेटी तीन मार्च की सुबह 8 बजे के करीब घर से बिना बताए कहीं पर चली गईं। जब वह काफी देर तक घर पर दिखाई नहीं दी तो परिवार ने गांव और रिश्तेदारी में काफी तलाश की लेकिन बेटी का कुछ भी पता नहीं चल पाया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में अब एक और शिक्षक का वीडियो हुआ वायरल, ग्रामीणों ने स्कूल पर लगाया ताला

वहीं एक 28 साल की युवती की गुमशुदगी का भी मामला भी दर्ज हुआ है। जिसके पिता ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया कि पांच मार्च को उनकी बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई। परिवार ने आस-पड़ोस और रिश्तेदारी में काफी तलाश की लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया है।

Hindi News / Sikar / सीकर: घर से बिना बताए चली गई 2 युवतियां, थाने पहुंचा परिवार

ट्रेंडिंग वीडियो