युवती की परिवार ने काफी तलाश की है लेकिन युवती का कुछ भी पता नहीं चल पाया। युवती के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया कि उनकी 20 साल की बेटी तीन मार्च की सुबह 8 बजे के करीब घर से बिना बताए कहीं पर चली गईं। जब वह काफी देर तक घर पर दिखाई नहीं दी तो परिवार ने गांव और रिश्तेदारी में काफी तलाश की लेकिन बेटी का कुछ भी पता नहीं चल पाया।
वहीं एक 28 साल की युवती की गुमशुदगी का भी मामला भी दर्ज हुआ है। जिसके पिता ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया कि पांच मार्च को उनकी बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई। परिवार ने आस-पड़ोस और रिश्तेदारी में काफी तलाश की लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया है।