scriptसीकर में दर्दनाक मर्डर, रिटायर्ड सूबेदार पर धारदार हथियार से हमला, सिर का एक टुकड़ा कटकर हुआ अलग | Sikar Horrific Murder Retired Subedar Attacked Sharp Weapon a Piece of Head Cut Off | Patrika News
सीकर

सीकर में दर्दनाक मर्डर, रिटायर्ड सूबेदार पर धारदार हथियार से हमला, सिर का एक टुकड़ा कटकर हुआ अलग

Sikar crime : सीकर में दर्दनाक मर्डर। रिटायर्ड सूबेदार पर धारदार हथियार से हमला। घटनास्थल पर जिसने भी देखा… वह उफ्फ कर रह गए।

सीकरMar 09, 2025 / 12:54 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Sikar Horrific Murder Retired Subedar Attacked Sharp Weapon a Piece of Head Cut Off

File Photo

Sikar crime : सीकर में दर्दनाक मर्डर। रिटायर्ड सूबेदार पर धारदार हथियार से हमला। अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर रिटायर्ड सूबेदार पर धारदार हथियार से वार किया। वार इतना जबरदस्त था कि रिटायर्ड सूबेदार के सिर का एक टुकड़ा कटकर अलग हो गया। सुबह जब आस पड़ोस को पता चला तो उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। साथ आई एफएसएल, डॉग स्क्वायड, स्पेशल टीम ने साक्ष्य जुटाए। इसके आधार पर पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ जा रही है। मामले में मृतक के बेटे सतीश ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है।

संदिग्धों से पूछताछ जारी – एसएचओ

सीकर जिले के खाटूश्यामजी सदर थाना इलाके का लिखमा का बास गांव के शनिवार सुबह साढ़े 9 बजे का है। खाटूश्यामजी सदर थाने के एसएचओ कैलाशचंद यादव ने बताया घीसालाल (78 वर्ष) रिटायर्ड सूबेदार थे। मृतक घीसालाल का खाटू सीएचसी में पोस्टमॉर्टम करवाया गया। जिसके बाद शव को परिजनों को सौंपा दिया गया। संदिग्धों से पूछताछ जारी है।

पूछताछ के बाद होगा मामले का खुलासा – एसएचओ

एसएचओ ने इस बारे में बताया कि प्रथमदृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है। मृतक घीसालाल खाटू ठेले किराए पर देता था। साथ ही ब्याज का भी धंधा करता था। अब पूछताछ के बाद ही इस मामले का खुलासा होगा।
यह भी पढ़ें

जयपुर में IIFA 2025 का भव्य आगाज, CM भजनलाल बोले- राजस्थान की धरती सिनेमा के लिए स्वर्ग

बेटे ने राकेश पर जताया शक

मृतक घीसालाल के बेटे शत्रुघ्न उर्फ सतीश ने एफआइआर दर्ज कराई। वाया है। एफआइआर में बताया गया कि आज सुबह 9 बजे के पड़ोसी ज्योति शर्मा ने उन्हें फोन से बताया कि आपके घर का गेट टूटा हुआ है। आवाज देने पर भी आपके पिता बोल नहीं रहे हैं। सतीश ने कहा कि बीती शाम 7.30 बजे उनकी अपने पिता से बात हुई थी। उन्होंने कहा कि राकेश कुमार शर्मा का बाउंस हुआ चेक वापस मिल गया है। सोमवार को चेक रामगढ़ कोर्ट में लगाऊंगा। सतीश के अनुसार पिता की बताई बातों के आधार पर उसका शक राकेश पर है। सतीश ने बताया कि मामले में पुलिस ने राकेश और उसके अन्य दो साथियों को हिरासत में लिया है। सतीश ने कहा कि पिता के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

Hindi News / Sikar / सीकर में दर्दनाक मर्डर, रिटायर्ड सूबेदार पर धारदार हथियार से हमला, सिर का एक टुकड़ा कटकर हुआ अलग

ट्रेंडिंग वीडियो