scriptसीकर में दर्दनाक हादसा: थाने के सामने दो कारों में जोरदार भिड़ंत, पति-पत्नी की मौत | Tragic accident in Sikar: Two cars collided violently in front of the police station, husband and wife died | Patrika News
सीकर

सीकर में दर्दनाक हादसा: थाने के सामने दो कारों में जोरदार भिड़ंत, पति-पत्नी की मौत

राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर रानोली थाने के सामने स्थित कट पर गुरुवार सुबह दो कारों की भिड़ंत में एक कार में सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए हैं।

सीकरApr 10, 2025 / 08:13 pm

Kamlesh Sharma

car accident in sikar
पलसाना (सीकर)। राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर रानोली थाने के सामने स्थित कट पर गुरुवार सुबह दो कारों की भिड़ंत में एक कार में सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
जानकारी के अनुसार थाने के सामने स्थित कट पर एक जीप व कार के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार फारूक अली (50), उसकी पत्नी बेबी बानो (47), अल्फेज (12), शाहिबा (11) व मुबारिक अली (25) निवासी झोटवाड़ा जयपुर घायल हो गए। बाद में सभी घायलों को रानोली 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए पलसाना के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने बेबी बानो को मृत घोषित कर दिया एवं अन्य सभी को उपचार के लिए सीकर रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में भीषण हादसा, अनियंत्रित कार 7 बार पलटी, जेवरानी-जेठानी की दर्दनाक मौत

बाद में सीकर में उपचार के दौरान फारूक अली की भी मौत हो गई। वहीं अन्य घायलों की हालत गंभीर होने पर सभी को सीकर से जयपुर रेफर किया गया है, जहां एसएमएस अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए हैं। हादसे के बाद अस्पताल में काफी लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने गंभीर घायलों को रेफर करने के दौरान एंबुलेंस में शिफ्ट करवाने में मदद की।

Hindi News / Sikar / सीकर में दर्दनाक हादसा: थाने के सामने दो कारों में जोरदार भिड़ंत, पति-पत्नी की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो