दरअसल, पूरा मामला गीर छांदा का है। यहां पर सुजीत गुप्ता लिट्टी-चोखा की दुकान चलाता है। उसकी दुकान पर रोजाना की तरह विश्वनाथ सिंह गोड़ लिट्टी-चोखा खाने गए थे। पेमेंट करते वक्त 5 रुपए कम गए थे। जिसे उन्होंने बाद में देने का वादा किया। इसी बात से नाराज होकर दुकानदार ने उन्हें सड़क पर पटक दिया और लात-घूंसे बरसाने लगा। इसके बाद उसने चाकू से हमला कर दिया।
दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज
आरोपी सुजीत के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। चितरंगी थाना प्रभारी सुदेश तिवारी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश जारी है। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पूरे मामले में विश्वनाथ सिंह गौड़ के पिता ने बताया कि मेरा बेटा अक्सर दुकान पर लिट्टी-चोखा खाने जाया करता था। दुकानदार मेरे बेटे को पहचानता भी था, लेकिन वह काफी झगड़ालू टाइप का था। वह पहले भी कई लोगों से विवाद कर चुका है। उसका कहना था कि उसे पैसे आज ही चाहिए। इसी बात से नाराज होकर उसने प्याज काटने वाले चाकू से हमला कर दिया। जिसके कारण सिर और पीठ में गंभीर चोटें आई है।
घायल युवक के पिता ने आरोप लगाया है कि चाकू से हमला करने के बाद उसे लात-घूंसों से भी पीटा गया है। इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितंरगी में भर्ती कराया गया है।