आबूरोड।शहर स्थित रेलवे कार्यालय में ड्यूटी पर जा रही एक महिला रेलकर्मी का मुंह दबाकर नीचे गिराने व उसके साथ छीना झपटी का प्रयास करने की वारदात सामने आई है। पीड़िता ने पुलिस व विभागीय अभियंता को घटना की जानकारी दी।
शहर स्थित रेलवे सीनियर सैक्शन इंजीनियर विद्युत कार्यालय में सेवारत महिला रेलकर्मी प्रीति गुरुवार सुबह करीब पौने आठ बजे अपने घर से कार्यालय ड्यूटी पर जा रही थी। तभी रेलवे सिग्नल कार्यालय के पास डीएफसीएल लाइन के समीप झाड़ियों में से एक अज्ञात व्यक्ति निकलकर आया।
उसने महिला का मुंह दबाकर उसे नीचे गिरा दिया। फिर छीनाझपटी का प्रयास किया। वह जोर से चिल्लाई। तब वहां कोई व्यक्ति आता देख वह छोड़कर भाग गया। उसने आदिवासी जैसे कपड़े पहन रखे थे। पीड़िता ने कार्यालय में कार्यरत सहकर्मी को घटना की जानकारी दी। राजकीय रेलवे पुलिस, शहर थाना व अपने विभाग के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता को घटना की लिखित जानकारी दी। थानाधिकारी ने तुरंत घटनास्थल का मुआयना किया।