scriptराजस्थान में दर्दनाक हादसा, सिरोही के आबूरोड में कार-ट्रॉले से टकराई, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत | Rajasthan Horrific Accident Car Collided with Rrolley in Abu Road Sirohi 6 People Same Family Died | Patrika News
सिरोही

राजस्थान में दर्दनाक हादसा, सिरोही के आबूरोड में कार-ट्रॉले से टकराई, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

Rajasthan Horrific Accident : राजस्थान में दर्दनाक हादसा। सिरोही के आबूरोड में फोर लाइन हाईवे पर मध्य रात्रि को भीषण सड़क हादसा हुआ। एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई।

सिरोहीMar 06, 2025 / 10:22 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Horrific Accident Car Collided with Rrolley in Abu Road Sirohi 6 People Same Family Died
Rajasthan Horrific Accident : राजस्थान में दर्दनाक हादसा। सिरोही के आबूरोड में एक तेज रफ्तार कार, ट्रॉले से टकरा गई। जिसके बाद इस भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 7 में से 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक महिला गंभीर घायल है। घटना के बाद मौके पर मची अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर एंबुलेंस 108 और पुलिस सदर मौके पर पहुंची। हादसे में गंभीर घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस दर्दनाक सड़क हादसे मे 2 की मौके पर और 4 लोगों अस्पताल में मौत हुई। मृतकों में 3 पुरुष 1 महिला और 2 बच्चे शामिल है। गंभीर रूप से घायल एक महिला को इलाज के बाद सिरोही रेफर किया गया। मृतक जालोर जिले के चांदराई गांव के रहने वाले है। अहमदाबाद से मरीज का इलाज करवाकर लौट रहे थे।

ट्रॉले नीचे घुस गई कार

सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि गुरुवार अलसुबह 3 बजे सदर थाना क्षेत्र के विनायक पेट्रोल पंप के पास यह एक्सीडेंट हुआ था। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार ट्रॉले नीचे घुस गई। कार का गेट तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया। मौके पर 2 लोगों ने दम तोड़ दिया था। वहीं, 4 की मौत आबूरोड के हॉस्पिटल में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया दिया है।

सभी मृतक एक ही परिवार के

पुलिस के अनुसार कि हादसे में जालोर के नारायण प्रजापत (58 वर्ष) पुत्र नरसाराम, उनकी पत्नी पोशी देवी (55 वर्ष) और बेटे दुष्यंत (24 वर्ष), ड्राइवर कालूराम (40 वर्ष) पुत्र प्रकाश चांदराई, उनके बेटे यशराम (4 वर्ष) और जयदीप पुत्र पुखराज प्रजापत की मौत हो गई। हादसे में मरने वाले जयदीप की मां दरिया देवी (35 वर्ष) पत्नी पुखराज गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना की सूचना पर माउंट आबू डीएसपी व आबूरोड एसडीएम मौके पर पहुंचे। उपखंड अधिकारी शंकरलाल मीणा ने पुलिस से घटना की जानकारी ली।

Hindi News / Sirohi / राजस्थान में दर्दनाक हादसा, सिरोही के आबूरोड में कार-ट्रॉले से टकराई, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो