श्वानों के डर से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल
शहर के झालरावाव, सपूर्णानन्द कॉलोनी, कुहारवाडा, नया बस स्टैंड रोड, झुपाघाट, झुपड़ी रोड, नयावास, सहित कई कॉलोनियों में लावारिश श्वान झुण्ड में सड़कों पर नजर आते हैं। ये श्वान आए दिन किसी न किसी क्षेत्रवासी को काटकर जमी कर रहे हैं। इससे क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है। लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि बच्चों का स्कूल आना-जाना व घर के बाहर खेलना भी दूभर हो गया है।
इन्होंने कहा
शहन में श्वानों का आतंक इस कदर बढ़ गया कि लोगों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया। बच्चे तो अकेले घर से बाहर निकल ही नहीं पाते। आए दिन श्वान बच्चों को काटकर जमी कर रहे हैं। इसके बावजूद श्वानों की ना तो नसबंदी हो पा रही है और ना ही इन्हें सुरक्षित स्थान पर रखने की नगर परिषद कोई व्यवस्था कर रही। आमजन से अपील है कि अपने बच्चों को घर से बाहर भेजते समय सर्तकता बरतें। जगदीश सेन, निवासी, सिरोही
इनका कहना है
शहर में डॉग बाइट के मामले हुए है, जो मेरी जानकारी में है। आवारा श्वानों को पकडऩे के लिए टीमें गठित की गई है। एक-दो दिन में इन आवारा श्वानों को पकडऩे व इनके वैक्सीनेशन की कार्रवाई शुरू कर देंगे। शिवपाल सिंह राजपुरोहित, आयुक्त, नगर परिषद सिरोही