scriptश्वानों का आतंक, आए दिन बच्चे हो रहे शिकार, जिमेदार नहीं दे रहे ध्यान | Patrika News
सिरोही

श्वानों का आतंक, आए दिन बच्चे हो रहे शिकार, जिमेदार नहीं दे रहे ध्यान

शहर में तीन दिन में दो बच्चों को काटकर किया जमी सिरोही @ पत्रिका. गत सप्ताह अलवर में राह चलती कॉलेज छात्रा पर आवारा श्वानों के झुण्ड ने हमला कर उसे जगह-जगह से काटकर जमी कर दिया था। श्वानों का छात्रा पर अटैक करने का वीडियो हैरान करने वाला था। ऐसा ही हाल सिरोही शहर का […]

सिरोहीMar 20, 2025 / 03:24 pm

MAHENDRA SINGH VAGHELA

सिरोही. श्वानों के हमले में बच्ची के पैर पर गहरा जख्म।

सिरोही. श्वानों के हमले में बच्ची के पैर पर गहरा जख्म।

शहर में तीन दिन में दो बच्चों को काटकर किया जमी

सिरोही @ पत्रिका. गत सप्ताह अलवर में राह चलती कॉलेज छात्रा पर आवारा श्वानों के झुण्ड ने हमला कर उसे जगह-जगह से काटकर जमी कर दिया था। श्वानों का छात्रा पर अटैक करने का वीडियो हैरान करने वाला था। ऐसा ही हाल सिरोही शहर का है। नगर परिषद क्षेत्र में लावारिश श्वानों के आतंक से शहरवासी परेशान है। बच्चे लगातार डॉग बाइट का शिकार हो रहे हैं। पिछले तीन दिन में श्वान का झुण्ड दो बच्चों को काटकर जमी कर चुके हैं। दो दिन पहले शहर में सिनेमा रोड़ पर 5 वर्षीय बालिका पर श्वानों के झुण्ड ने हमला कर उसे जमी कर दिया। श्वानों ने झुपड़ी रोड निवासी नफीस खां की 5 वर्षीय पुत्री को पैर में दो जगह काट लिया। इसके दूसरे ही दिन मंगलवार को भी इसी स्थान पर एक बालक पर भी श्वानों ने हमला कर जमी कर दिया। इससे पहले भी शहर में कई दिल दहला देने वाली घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बावजूद नगर परिषद के जिमेदार ध्यान नहीं दे रहे। शहर के गली-मोहल्लों और कॉलोनियों में लावारिश श्वानों के झुण्ड का जमावड़ा रहता है, जहां से महिलाओं व बच्चों का तो अकेले निकलना ही दूभर हो जाता है। श्वान आए दिन राहगीरों पर हमला कर जमी करते हैं। श्वानों को पीँछे दौड़ते देख कई बार वाहन चालक गिरकर घायल हो जाते हैं।

श्वानों के डर से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल

शहर के झालरावाव, सपूर्णानन्द कॉलोनी, कुहारवाडा, नया बस स्टैंड रोड, झुपाघाट, झुपड़ी रोड, नयावास, सहित कई कॉलोनियों में लावारिश श्वान झुण्ड में सड़कों पर नजर आते हैं। ये श्वान आए दिन किसी न किसी क्षेत्रवासी को काटकर जमी कर रहे हैं। इससे क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है। लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि बच्चों का स्कूल आना-जाना व घर के बाहर खेलना भी दूभर हो गया है।

इन्होंने कहा

शहन में श्वानों का आतंक इस कदर बढ़ गया कि लोगों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया। बच्चे तो अकेले घर से बाहर निकल ही नहीं पाते। आए दिन श्वान बच्चों को काटकर जमी कर रहे हैं। इसके बावजूद श्वानों की ना तो नसबंदी हो पा रही है और ना ही इन्हें सुरक्षित स्थान पर रखने की नगर परिषद कोई व्यवस्था कर रही। आमजन से अपील है कि अपने बच्चों को घर से बाहर भेजते समय सर्तकता बरतें।
जगदीश सेन, निवासी, सिरोही

इनका कहना है

शहर में डॉग बाइट के मामले हुए है, जो मेरी जानकारी में है। आवारा श्वानों को पकडऩे के लिए टीमें गठित की गई है। एक-दो दिन में इन आवारा श्वानों को पकडऩे व इनके वैक्सीनेशन की कार्रवाई शुरू कर देंगे।
शिवपाल सिंह राजपुरोहित, आयुक्त, नगर परिषद सिरोही

Hindi News / Sirohi / श्वानों का आतंक, आए दिन बच्चे हो रहे शिकार, जिमेदार नहीं दे रहे ध्यान

ट्रेंडिंग वीडियो