scriptUP Crime: पत्रकार की गोली मारकर हत्या, बाइक से टक्कर मारी उसके बाद छलनी कर दिया सीना, जांच में जुटी पुलिस   | Journalist Shot Dead in Sitapur UP | Patrika News
सीतापुर

UP Crime: पत्रकार की गोली मारकर हत्या, बाइक से टक्कर मारी उसके बाद छलनी कर दिया सीना, जांच में जुटी पुलिस  

UP Journalist Murder: सीतापुर में पत्रकार की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हाइवे पर बदमाशों ने पहले बाइक से टक्कर मारी उसके बाद अंधाधुंध फायरिंग कर गोलियों से उनका सीना छलनी कर दिया। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

सीतापुरMar 08, 2025 / 07:27 pm

Nishant Kumar

UP

पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई

UP Sitapur Journalist Murder Case: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक राष्ट्रीय अखबार के पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पत्रकार की पहचान राघवेंद्र वाजपेई के रूप में हुई है। लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर हेमपुर रेलवे क्रासिंग के पास बने ओवर ब्रिज पर बाइक सवार हमलावरों ने राघवेंद्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। तीन गोली उनके कंधे और सीने में लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर बाइक से फरार हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस

गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राघवेंद्र वाजपेई को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शहर में नाकेबंदी कर दी है। घटना के बाद स्थानीय निवासियों में रोष व्याप्त है। घटना का स्पष्ट कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

पुलिस ने क्या कहा ? 

पत्रकार की हत्या पर एएसपी (दक्षिण) सीतापुर प्रवीण रंजन सिंह ने कहा कि दोपहर करीब 3.15 बजे हमें राष्ट्रीय राजमार्ग पर आरटीआई एक्टिविस्ट और पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची। चार टीमें जांच कर रही हैं। हम सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहे हैं। 

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई सीतापुर के महोली कस्बे के रहने वाले थे। वो एक राष्ट्रीय अखबार में महोली तहसील के पत्रकार थें। राघवेंद्र के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा 8 साल की बेटी अस्मिता और 10 साल का बेटा आराध्य है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें

दो साल पहले गायब हुई बच्ची की हत्या कर खेत में गाड़ा शव, कहानी जान हो जाएंगे हैरान !

अस्पताल पहुंचे विधायक

अस्पताल में परियजनों के मिलने क्षेत्रीय नेता समेत अन्य अधिकारी पहुंचे। महोली के भाजपा विधायक शशांक त्रिवेदी, पूर्व सपा विधायक और राष्ट्रीय सचिव अनूप गुप्ता, कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी भी जिला अस्पताल पहुंचे हैं। अस्पताल में सीओ सिटी, सीओ सदर, इंस्पेक्टर कोतवाली, इंस्पेक्टर महोली समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे हैं।

Hindi News / Sitapur / UP Crime: पत्रकार की गोली मारकर हत्या, बाइक से टक्कर मारी उसके बाद छलनी कर दिया सीना, जांच में जुटी पुलिस  

ट्रेंडिंग वीडियो