scriptआजम खां से मिले नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद, जानिए मुलाकात के बाद कैसी रही उनकी प्रतिक्रिया | Nagina MP Chandrashekhar Azad met Azam Khan know what was his reaction after the meeting | Patrika News
सीतापुर

आजम खां से मिले नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद, जानिए मुलाकात के बाद कैसी रही उनकी प्रतिक्रिया

उत्तर प्रदेश में आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने उपचुनाव के बाद सीतापुर जेल जाकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां से मुलाकात की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने आजम खां के प्रति अपनी सहानुभूति और समर्थन व्यक्त किया।

सीतापुरNov 21, 2024 / 05:39 pm

Prateek Pandey

chandrashekhar azad met azam khan
हाल ही में नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद आजम खां से मिले। मुलाकात के बाद सांसद मायूस नजर आए। उन्होंने कहा, “मुझे आजम खां के हालात देखकर दुख होता है। मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा और उनकी लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ूंगा। वह मेरे बड़े भाई जैसे हैं।”

मेरा फर्ज है कि मैं उनका साथ दूं: चंद्रशेखर आजाद

नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि आजम खां इस समय कठिन परिस्थितियों में हैं। उन्होंने कहा कि जेल की स्थिति ठीक नहीं है और वहां रहना किसी के लिए आसान नहीं होता। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी पार्टी उन सभी लोगों का साथ देती है जो तकलीफ में हैं। उन्होंने कहा, “आजम खां ने हमेशा मुझे सहयोग दिया है, और अब जब वह मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, तो मेरा फर्ज है कि मैं उनका साथ दूं।”
यह भी पढ़ें

आज रात के लिए IMD ने जारी किया यलो अलर्ट, इन जिलों में छा सकता है घना कोहरा

पत्नी और बेटे से भी कर चुके हैं मुलाकात

इसके बाद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि वह पहले आजम खां की पत्नी और बेटे से मुलाकात कर चुके हैं और उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा, “मुश्किल समय हमेशा नहीं रहता और मैं उम्मीद करता हूं कि उनकी स्थिति जल्द ही बेहतर होगी।”

उपचुनाव को लेकर लगाए धांधली के आरोप

उपचुनाव के संदर्भ में चंद्रशेखर आजाद ने सरकार पर धांधली के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में प्रशासनिक मशीनरी का अभूतपूर्व दुरुपयोग हुआ। उनके अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। अगर भाजपा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई तो उन्हें दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व को जवाब देना होगा।

Hindi News / Sitapur / आजम खां से मिले नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद, जानिए मुलाकात के बाद कैसी रही उनकी प्रतिक्रिया

ट्रेंडिंग वीडियो