scriptतस्वीरों में देखें 89 लाख लगाकर कैसे हुई थी CM योगी के कार्यक्रम की तैयारी, नहीं आए मुख्यमंत्री | Patrika News
सोनभद्र

तस्वीरों में देखें 89 लाख लगाकर कैसे हुई थी CM योगी के कार्यक्रम की तैयारी, नहीं आए मुख्यमंत्री

कार्यक्रम के टलने की सूचना ने कार्यकर्ताओं में मायूसी ला दी…

सोनभद्रApr 11, 2018 / 05:15 pm

ज्योति मिनी

cm yogi program cancel in sonbhdra people became sad
1/4

राबर्ट्सगंज के हाइडिल मैदान पर 11 अप्रैल को सीएम योगी द्वारा एक जनसभा को संबोधित किया जाना था। इसके लिए मंच समेत अन्य तैयारियां जोरों से चल रही थी। इसके लिए बकायदा पीडब्लूडी विभाग से कार्यक्रम के लिए लगभग 89 लाख रूपये का टेंडर भी निकाला गया।

cm yogi program cancel in sonbhdra people became sad
2/4

उसके लिए टेंडरिंग प्रक्रिया भी पूरी की गई। ये सब तैयारियों को तब धक्का लगा जब जानकारी हुई कि, योगी का कार्यक्रम टल गया है।

cm yogi program cancel in sonbhdra people became sad
3/4

पहले भी जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री योगी के कार्यक्रम का प्रोटोकॉल नहीं आया था और रद्द होने की भी केवल सूचना सुनाई पड़ रही है।

cm yogi program cancel in sonbhdra people became sad
4/4

इसलिए जिला प्रशासन कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है। भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि, मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम फ़िलहाल स्थगित हो गया है लेकिन तैयारी चलेगी।

Hindi News / Photo Gallery / Sonbhadra / तस्वीरों में देखें 89 लाख लगाकर कैसे हुई थी CM योगी के कार्यक्रम की तैयारी, नहीं आए मुख्यमंत्री

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.