scriptपिता के अंतिम संस्कार में जा ही थी बेटी, रास्ते में ही लाडली की हो गई मौत | Patrika News
सोनभद्र

पिता के अंतिम संस्कार में जा ही थी बेटी, रास्ते में ही लाडली की हो गई मौत

पिता के अंत्येष्टि कार्यक्रम में जा रही थी बेटी…
 

सोनभद्रMar 07, 2018 / 01:05 pm

ज्योति मिनी

daughter death in road accident while father Funeral
1/3

जुगैल थाना क्षेत्र के गोठानी स्थित बिजुल नदी के पुल पर मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार टिपर ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मासूम बेटी की मौत हो गई जबकि बेटी की मां गंभीर रूप से घायल हो गई।

daughter death in road accident while father Funeral
2/3

जानकारी के अनुसार चंद्रावती उम्र 31 वर्ष पत्नी रमेश अपनी सात माह की पुत्री अंशिका के साथ मंगलवार की सुबह अपने मायके मदाइन चतरवार थाना जुगैल अपने पिता के अंत्येष्टि कार्यक्रम में जा रही थी, जैसे ही वह गोठानी गांव स्थित बिजुल नदी के पुल पर पहुंची ही थी कि, अचानक तेज रफ्तार टिपर ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी।

daughter death in road accident while father Funeral
3/3

इस हादसे में मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने मां-बेटी को चोपन सीएचसी में भर्ती कराया।जहां चिकित्सकों ने दोनों की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में अंशिका पुत्री चंद्रिका की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि चंद्रिका का उपचार जारी रहा। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना में शामिल टिपर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही।

Hindi News / Photo Gallery / Sonbhadra / पिता के अंतिम संस्कार में जा ही थी बेटी, रास्ते में ही लाडली की हो गई मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.