scriptराजस्थान यूनिवर्सिटी में पेड़ो की छाल उतारी जा रही, प्रशासन को पता नहीं, देखें तस्वीरें | Patrika News
खास खबर

राजस्थान यूनिवर्सिटी में पेड़ो की छाल उतारी जा रही, प्रशासन को पता नहीं, देखें तस्वीरें

राजस्थान की राजधानी स्थित सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है राजस्थान यूनिवर्सिटी। इसके पिछले हिस्से की खाली पड़ी जमीन पर इन दिनों पेड़ो की छाले उतार कर उनको सुखाने के लिए छोड़ दिया गया है। वही दीवार में एक अनधिकृत छोटा गेट भी बनाया गया है। प्रशासन से पूछने पर उनका कहना है कि हमें इसकी जानकारी नहीं है। जांच करवाई जाएगी। वही मामला यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा गांधी नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवा दिया गया है। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।

जयपुरMar 20, 2025 / 10:56 am

अनुग्रह सोलोमन

Rajasthan University trees in trouble
1/3
छाल उतारने से पेड़ सूखा तो उसे काटा। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
Rajasthan University trees in trouble
2/3
पेड़ो के निचले हिस्से से छाल उतार दी गई। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
Rajasthan University trees in trouble
3/3
कई पेड़ो की निचले हिस्से की छालें उतार दी गई है। पीछे दीवार में एक छोटा गेट भी निकाला गया है। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

Hindi News / Photo Gallery / Special / राजस्थान यूनिवर्सिटी में पेड़ो की छाल उतारी जा रही, प्रशासन को पता नहीं, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.