स्टॉफ को किया ट्रेंड
खराब लाइफ स्टाइल और बढ़े हुए कॉलेस्ट्रॉल के कारण पिछले एक दशक में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़े हैं। चिंताजनक बात है कि यह अटैक हर आयुवर्ग के लोगों को आ रहे हैं। ऐसे में हार्ट की मौजूदा िस्थति जानने के लिए टीएमटी मशीन का महत्वपूर्ण रोल होता है। सरकारी क्षेत्र में जिले में यह सुविधा नहीं मिलने के कारण मरीजों को समय और पैसा दोनो खराब हो रहा था। ऐसे में प्रबंधन ने कार्डियोलॉजी विभाग में इस मशीन को शुरू करवा दिया है।जबकि ईईजी मशीन का उपयोग मानसिक विकारों के उपचार में किया जाता है। जांच के दौरान निकलने वाली तरंगो से मस्तिष्क की कई समस्याओं का पता चलता है। जिसके आधार पर चिकित्सक मिर्गी, स्लीप एपनिया, मस्तिष्क ट्यूमर, डिमेंशिया, और अन्य दौरे संबंधी उपचार करते हैं।
इनका कहना है
अस्पताल में टीएमटी और ईईजी मशीन शुरू करवा दी गई है। स्टॉफ को प्रशिक्षित किया गया है। जिससे मरीजों को हार्ट और न्यूरो संबंधी बीमारियों का पता लगाया जा सकेगा। केके अग्रवाल, अधीक्षक कल्याण अस्पताल