भिवाड़ी शाहजहांपुर व कठूमर में धधकी आग …. देखें फोटो गैलेरी …..
भिवाड़ी ञ्च पत्रिका. औद्योगिक क्षेत्र में देर रात को एक औद्योगिक इकाई में और शनिवार दोपहर को रामपुर मुंडाना स्थित रीको के डंङ्क्षपग यार्ड में आग लग गई। दोनों जगह आग को बुझाने में रीको के दमकल वाहन को दर्जनों फेरे लगाकर पानी का छिड़$काव करना पड़ा। फैक्ट्री में आग से ज्यादा नुकसान हो गया। फैक्ट्री में एलईडी को निर्माण होता है।
देर रात 11 बजे पुराना औद्योगिक क्षेत्र स्थित जुपिटर फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने आग की सूचना रीको को दी। सूचना पर पहुंची रीको दमकल वाहन ने आग बुझाने का प्रयास किया। आग फैक्ट्री के केंद्र में लगी, जहां कच्चे के साथ तैयार माल और पैकेङ्क्षजग आयटम रखा था, जिसकी वजह से आग भड$कती गई। रीको फायर शाखा प्रबंधक राजू ने बताया कि आग को फैलते देख आसपास से भी दमकल वाहनों को बुलाया गया। फैक्ट्री में पीवीसी से आग फैलती गई। 10 दमकल वाहनों ने 35 फेरे लगाकर सुबह सात बजे आग पर काबू पाया। पीवीसी की वजह से आग बार-बार सुलगती रही और दिन में भी दमकल वाहनों को कई बार फैक्ट्री में आग बुझाने जाना पड़ा। आग से फैक्ट्री में बड़ा नुकसान हुआ है।
ऑटो टिपर में लगी आग, कचरे में फैली : दोपहर को करीब एक बजे रामपुर मुंडाना स्थित रीको के डंङ्क्षपग यार्ड में आग लग गई। औद्योगिक कचरा खाली करने गई ऑटो टिपर में आग लगी, इसके बाद आग कचरे में फैल गई। सूचना पर रीको के दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। चार गाड़ी दमकल से पानी का छिड़$काव किया, तब जाकर आग पर काबू हुआ।
ग्राम जहाडू के पहाड़ों पर अज्ञात कारणों से लगी आग
कठूमर ञ्च पत्रिका. उपखंड क्षेत्र के गांव जहाडू में शुक्रवार देर रात पहाडिय़ों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटे देख जहाडू व आसपास के गांव के लोग एकत्रित हो गए और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन लपटे तेज होने के कारण काबू नहीं पाया जा सका। इसकी सूचना खेड़ली नगरपालिका को दी। जहां दो फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार जहाडू गांव की पहाडिय़ों पर शुक्रवार रात्रि करीब 12 बजे अचानक आग लग गई। आग की लपटे और धुएं का गुब्बारे उठने लगे। पहाड़ी पर रखे गांव वालों के उपले, विटोरे व अन्य ईंधन सामग्री जल गई।
सूचना मिलने पर नगरपालिका खेड़ली की फायर ब्रिगेड के फायर ड्राइवर अंकुश शर्मा, फायरमैन प्रेमचंद, किशन सैनी, चाणक्य ने आग पर काबू पाया। सूचना पर बहतुकला थानाधिकारी संजय शर्मा भी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया।
प्लास्टिक दाना कम्पनी में धधकी आग, लपटें और धुआं देख फैली दहशत
शाहजहांपुर ञ्च पत्रिका. घीलोठ औद्योगिक एरिया में प्लास्टिक स्क्रैप दाना बनाने वाली एक कम्पनी में शनिवार को वेङ्क्षल्डग की ङ्क्षचगारी से आग सुलग गई। देखते-देखते कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। कम्पनी में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घीलोठ रीको इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष चरणङ्क्षसह यादव ने बताया कि घीलोठ औद्योगिक एरिया स्थित सांखला इंटरप्राइजेज इंडस्ट्रीज औद्योगिक इकाई में प्लास्टिक स्क्रैप से दाना तैयार किया जाता है। सुबह वेङ्क्षल्डग के दौरान उठी ङ्क्षचगारी से प्लास्टिक दाने में आग धधक गई। हवा चलने से आग ने विकराल रूप ले लिया और डरावनी लपटों के साथ आग बढ़ती चली गई। सूचना पर शाहजहांपुर थानाधिकारी मनोहरलाल मीना व घीलोठ पुलिस चौकी से जाप्ता पहुंचा। इसके बाद अग्निशमन केंद्रों पर भी आग की सूचना दी गई।
औद्योगिक एरिया घीलोठ, नीमराना, बहरोड़, सोतानाला, बावल से दमकलें मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाया। इसके अलावा 3 जेसीबी मशीनों की सहायता से कम्पनी के अन्य सामान को आग से बचाने के लिए दूर रखवाया गया। आग से लाखों रुपए का नुकसान होने का अंदेशा है। इधर कम्पनी में लगी आग की सूचना पाकर उद्यमी सुशील यादव, संदीप जांगिड़, शाहजहांपुर एसोसिएशन अध्यक्ष बिजेंद्र चौधरी, योगेश शर्मा,संजय वर्मा, नीरज सिरयानी आदि भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।
अलवर•May 17, 2025 / 10:35 pm•
Kailash
Hindi News / Photo Gallery / Special / भिवाड़ी शाहजहांपुर व कठूमर में धधकी आग …. देखें फोटो गैलेरी …..