scriptपूर्व वित्त मंत्री Abdul Rahim Rather बने Jammu Kashmir विधानसभा के अध्यक्ष | Patrika News
खास खबर

पूर्व वित्त मंत्री Abdul Rahim Rather बने Jammu Kashmir विधानसभा के अध्यक्ष

जम्मूNov 04, 2024 / 09:23 pm

Deendayal Koli

Abdul Rahim Rather
1/4
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री Abdul Rahim Rather सोमवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए। कृषि उत्पादन, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, सहकारिता एवं निर्वाचन मंत्री ने विधानसभा में राथर के नाम का प्रस्ताव पेश किया और सदन के सदस्य अर्जुन सिंह ने राथर को अध्यक्ष के चुने जाने का समर्थन किया।
Abdul Rahim Rather
2/4
सात बार के विधायक Abdul Rahim Rather का जन्म 1944 में चाडूरा के बांदीपोरा गांव में हुआ था और वह बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ विधानसभा क्षेत्र से जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने पिछली नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकारों में वित्त सहित कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों का कार्यभार संभाला था।
Abdul Rahim Rather
3/4
Abdul Rahim Rather ने 1968 में कश्मीर विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की और 1971 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एल.एल.बी. किया। Abdul Rahim Rather ने पहली बार नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार के रूप में चरार-ए-शरीफ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 1977 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव जीता। बाद में वह 1983, 1987, 1996, 2002 और 2008 में लगातार पांच बार जीते।
Abdul Rahim Rather
4/4
वर्ष 2014 में राथर जम्मू- कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के गुलाम नबी लोन से हार गए। राथर ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में चरार-ए-शरीफ से सातवीं बार जीत हासिल की।

Hindi News / Photo Gallery / Special / पूर्व वित्त मंत्री Abdul Rahim Rather बने Jammu Kashmir विधानसभा के अध्यक्ष

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.