यहां सर पर पढ़ाई ही का नहीं 33 हजार वाट का बोझ रहता है। जयपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल जोड़ला सीकर रोड स्थित रोड नम्बर 14 स्थित सरकारी स्कूल के परिसर में 33 हजार केवी के दो पोल लगे हुए हैं जिनके पास स्टूडेंट्स खेलते रहते हैं। इसी परिसर में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने ऑफिस भी हैं। इस स्कूल में लगभग 300 बच्चों से भी अधिक छात्र छात्राएं पड़ते है जिनके ऊपर हमेशा खतरे के 33 हजार केवी के बिजली के तार रहते हैं। लगता है प्रशासन को ना तो बच्चों का कोई ध्यान है ना ही बिजली का। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमनयहां सर पर पढ़ाई ही का नहीं 33 हजार वाट का बोझ रहता है। जयपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल जोड़ला सीकर रोड स्थित रोड नम्बर 14 स्थित सरकारी स्कूल के परिसर में 33 हजार केवी के दो पोल लगे हुए हैं जिनके पास स्टूडेंट्स खेलते रहते हैं। इसी परिसर में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने ऑफिस भी हैं। इस स्कूल में लगभग 300 बच्चों से भी अधिक छात्र छात्राएं पड़ते है जिनके ऊपर हमेशा खतरे के 33 हजार केवी के बिजली के तार रहते हैं। लगता है प्रशासन को ना तो बच्चों का कोई ध्यान है ना ही बिजली का। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।
जयपुर•Feb 09, 2025 / 12:09 pm•
अनुग्रह सोलोमन
Hindi News / Photo Gallery / Special / स्कूल पर से गुजरती है हाई टेंशन लाइन, बच्चों के सर पर मंडरा रहा है खतरा, देखें तस्वीरें