scriptjammu kashmir : एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन 26 मार्च से खुलेगा | Patrika News
खास खबर

jammu kashmir : एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन 26 मार्च से खुलेगा

jammu kashmir : श्रीनगर स्थित एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन 26 मार्च से खुलेगा। यह गार्डन एक महीने तक खुला रहेगा। जानकारी के अनुसार ट्यूलिप गार्डन को देखने के लिए हर साल लाखों पर्यटक आते हैं।

जम्मूMar 24, 2025 / 07:54 pm

Deendayal Koli

 jammu kashmir
1/4
jammu kashmir : श्रीनगर में जबरवान की तलहटी में स्थित एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन पूरी तरह खिल चुका है और इसमें 74 किस्म के रंग-बिरंगे फूल खिले हुए हैं। यह मनमोहक दृश्य पेश करता है। इसे आधिकारिक तौर पर 26 मार्च को दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा।
 jammu kashmir
2/4
jammu kashmir : ट्यूलिप गार्डन 30 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है। गार्डन में 74 किस्मों के रंगीन ट्यूलिप फूल हैं, जो इसे एक बहुत ही सुंदर दृश्य बनाते हैं।
 jammu kashmir
3/4
jट्यूलिप गार्डन को देखने के लिए हर साल लाखों पर्यटक आते हैं। यह एक महीने तक खुला रहेगा।
 jammu kashmir
4/4
ट्यूलिप गार्डन में ट्यूलिप के साथ-साथ डैफोडिल्स, चेरी ब्लॉसम और कई अन्य मौसमी फूल भी हैं। इस गार्डन को 2007 में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने बनवाया था। इस वर्ष गार्डन में ट्यूलिप की दो नई किस्में जोड़ी गई हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Special / jammu kashmir : एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन 26 मार्च से खुलेगा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.