scriptपतझड़ में पत्तों की ढेरी जलाने से वातावरण में फैल रहा धुआं, देखें तस्वीरें | Patrika News
खास खबर

पतझड़ में पत्तों की ढेरी जलाने से वातावरण में फैल रहा धुआं, देखें तस्वीरें

कही एक इंडेक्स सुधारने के लिए दूसरी इंडेक्स तो नहीं बिगाड़ रहे। सोमवार को ही जयपुर की आबोहवा के इंडेक्स में सुधार हुआ और हमारी हवा साफ हुई है। वही जयपुर में स्वच्छ भारत अभियान को टीम आई हुई है। वही पतझड़ के चलते पेड़ो के पत्तों से सड़के अटी है। इस को साफ करने के लिए पत्तों की ढेरियों को जलाया जा रहा है। इससे सफाई भले ही दिखे पर हवा की क्वालिटी में खराबी आ सकती है। सुबह सुबह सड़को पर धुएं के चलते गर्मी में सर्दियों की धुंध का अहसास होता है। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन। 

जयपुरMar 19, 2025 / 04:02 pm

अनुग्रह सोलोमन

Air pollution in jaipur
1/3
स्टेच्यू सर्किल पर धुआं फैला। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
Air pollution in jaipur
2/3
धूप में धुआं फैलने से धुंध का हो रहा अहसास। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
Air pollution in jaipur
3/3
एसएमएस अस्पताल के स्पेशलिटी डिपार्मेंट के सामने कचरा जलाने से फैला धुआं। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

Hindi News / Photo Gallery / Special / पतझड़ में पत्तों की ढेरी जलाने से वातावरण में फैल रहा धुआं, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.