scriptjammu kashmir में आरक्षण नीति को लेकर विरोध प्रदर्शन | Patrika News
खास खबर

jammu kashmir में आरक्षण नीति को लेकर विरोध प्रदर्शन

jammu kashmir : गत 10 दिसंबर को उमर अब्दुल्ला सरकार ने नौकरियों और प्रवेश में आरक्षण नीति की समीक्षा के लिए तीन सदस्यीय पैनल का गठन किया।

जम्मूDec 23, 2024 / 05:59 pm

Deendayal Koli

jammu kashmir
1/4
जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir) के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के आवास के बाहर आरक्षण नीति के खिलाफ सोमवार को कई राजनीतिक नेताओं और बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रदर्शन किया।
jammu kashmir
2/4
विरोध प्रदर्शन में राजनीतिक विरोधी एक साथ आए, जो भर्ती और दाखिले में निष्पक्षता की वकालत करते देखे गए। विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वालों में सांसद और jammu kashmir नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता रूहुल्लाह मेहदी, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के वहीद पारा और इल्तिजा मुफ्ती तथा अवामी इतिहाद पार्टी के नेता शेख खुर्शीद- सांसद इंजीनियर राशिद के भाई शामिल थे।
jammu kashmir
3/4
प्रदर्शनकारी उम्मीदवार ओपन मेरिट उम्मीदवारों के लिए न्याय, योग्यता के लिए प्रयास करें, महानता प्राप्त करें जैसे नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे।
jammu kashmir
4/4
सांसद मेहदी ने कहा कि सरकार को अपनी भर्ती नीतियों में निष्पक्षता और समानता सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने सरकार से समान दृष्टिकोण के लिए आरक्षण नीति को संशोधित करने का आग्रह किया।

Hindi News / Photo Gallery / Special / jammu kashmir में आरक्षण नीति को लेकर विरोध प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.