वहीं, महिला एकल की बात करें तो दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु की रैंकिंग में सुधार हुआ है। अब वह 18वें से 16वें स्थान पर पहुंच गई हैं। 29 वर्षीय पीवी सिंधु सुदीरमन कप में अपने दोनों मैच हार गई थीं और अब वह फॉर्म पाने के लिए संघर्ष कर रही हैं। उनके अलावा मालविका बंसोड़ 23वें, रक्षिता श्री 41वें, अनुपमा उपाध्याय 42वें और आकर्षि कश्यप 47वें नंबर पर काबिज हैं और शीर्ष 50 में काबिज अन्य भारतीय शटलर हैं।
महिला युगल में भारत की त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी स्विस ओपन के बाद किसी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेने के बावजूद 10वें स्थान पर बरकरार हैं। वहीं पुरुष एकल में राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन 18वें से 19वें स्थान पर खिसक गए है, जबकि एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता एचएस प्रणय 30वें से 35वें स्थान पर काबिज हो गए। प्रियांशु राजावत 36वें से 33वें स्थान पर पहुंच गए। अब मिश्रित युगल की रैकिंग पर नजर डाले तो ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो की शीर्ष भारतीय जोड़ी 18वें से 19वें स्थान पर लुढ़क गई है।