scriptBWF Rankings: सात्विक-चिराग की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी फिसली, पीवी सिंधु की रैंकिंग में सुधार | BWF Rankings: Satwiksairaj Rankireddy-Chirag Shetty pair slips to 18th and pv Sindhu moves up to 16th | Patrika News
खेल

BWF Rankings: सात्विक-चिराग की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी फिसली, पीवी सिंधु की रैंकिंग में सुधार

BWF Rankings: महिला एकल की बात करें तो दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु की रैंकिंग में सुधार हुआ है। अब वह 18वें से 16वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

भारतMay 06, 2025 / 05:43 pm

satyabrat tripathi

pv sindhu
BWF Rankings: चोट के कारण ऑल इंग्लैंड ओपन में नहीं खेलने का खामियाजा सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी को उठाना पड़ा है। दरअसल, सात्विक-चिराग की पुरुष युगल जोड़ी मौजूदा BWF रैकिंग में 11 से 18वें स्थान पर पहुंच गई है। हाल ही में संपन्न सुदीरमन कप में खेलने वाली हरिहरन अम्साकरुणन और रुबन कुमार रेथिनासाबापति की एक मात्र भारतीय पुरुष युगल जोड़ी 41वें स्थान पर पहुंच गई है।
वहीं, महिला एकल की बात करें तो दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु की रैंकिंग में सुधार हुआ है। अब वह 18वें से 16वें स्थान पर पहुंच गई हैं। 29 वर्षीय पीवी सिंधु सुदीरमन कप में अपने दोनों मैच हार गई थीं और अब वह फॉर्म पाने के लिए संघर्ष कर रही हैं। उनके अलावा मालविका बंसोड़ 23वें, रक्षिता श्री 41वें, अनुपमा उपाध्याय 42वें और आकर्षि कश्यप 47वें नंबर पर काबिज हैं और शीर्ष 50 में काबिज अन्य भारतीय शटलर हैं।
यह भी पढ़ें

आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, तनुष कोटियन समेत 280 खिलाड़ियों की 7 मई को मुंबई में होगी नीलामी

महिला युगल में भारत की त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी स्विस ओपन के बाद किसी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेने के बावजूद 10वें स्थान पर बरकरार हैं। वहीं पुरुष एकल में राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन 18वें से 19वें स्थान पर खिसक गए है, जबकि एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता एचएस प्रणय 30वें से 35वें स्थान पर काबिज हो गए। प्रियांशु राजावत 36वें से 33वें स्थान पर पहुंच गए। अब मिश्रित युगल की रैकिंग पर नजर डाले तो ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो की शीर्ष भारतीय जोड़ी 18वें से 19वें स्थान पर लुढ़क गई है।

Hindi News / Sports / BWF Rankings: सात्विक-चिराग की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी फिसली, पीवी सिंधु की रैंकिंग में सुधार

ट्रेंडिंग वीडियो