scriptCanada Open: किदांबी श्रीकांत सेमीफाइनल में पहुंचे, चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन को दी करारी शिकस्त | Canada Open: Kidambi Srikanth downs world No.6 Chou Tien Chen to enter semis | Patrika News
खेल

Canada Open: किदांबी श्रीकांत सेमीफाइनल में पहुंचे, चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन को दी करारी शिकस्त

Canada Open: श्रीकांत ने चीनी ताइपे के वांग पो-वेई को 43 मिनट तक चले मुकाबले में शिकस्त देकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया ।

भारतJul 05, 2025 / 04:22 pm

satyabrat tripathi

Kidambi Srikanth

Kidambi Srikanth (Photo Credit -IANS)

Canada Open: भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत ‘कनाडा ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट’ के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने शनिवार को क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे के शीर्ष वरीयता प्राप्त चोउ तिएन चेन को सीधे गेम में 21-18, 21-9 से हराया।
श्रीकांत ने चीनी ताइपे के वांग पो-वेई को 43 मिनट तक चले मुकाबले में शिकस्त देकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। वर्तमान में विश्व में 49वें स्थान पर काबिज किदांबी श्रीकांत अब फाइनल में जगह बनाने के लिए जापान के तीसरी वरीयता प्राप्त केंटा निशिमोटो से भिड़ेंगे।
श्रीकांत के पास 30 वर्षीय केंटा निशिमोटो के खिलाफ हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में 6-4 की बढ़त है। भारतीय खिलाड़ी ने पिछली विश्व चैंपियनशिप में जापानी शटलर को सीधे गेम में हराया था। इसके बावजूद निशिमोटो अन्य भारतीय खिलाड़ियों के लिए चुनौतियां पेश करते रहे हैं। अपने कोर्ट कवरेज के लिए पहचाने जाने वाले निशिमोटो इस सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

खेल जगत में पसरा मातम, 28 साल के खिलाड़ी की दर्दनाक मौत, 10 दिन पहले ही हुई थी शादी

निशिमोटो ने भारत के शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम को 21-15, 5-21, 21-17 से कड़ी टक्कर देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। किदांबी श्रीकांत प्री-क्वार्टरफाइनल मैच में चीनी ताइपे के वांग पो-वेई के खिलाफ 21-19, 21-14 से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे। किदांबी श्रीकांत ने यह मुकाबला 41 मिनट में जीता था। वांग पो-वेई वर्ल्ड नंबर-71 हैं।
पूर्व विश्व चैंपियनशिप रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत मई में मलेशिया मास्टर्स के फाइनलिस्ट रह चुके हैं। विमेंस सिंगल्स में, भारत की युवा शटलर श्रेयांशी वलीशेट्टी डेनमार्क की 24 वर्षीय अमाली शुल्ज के खिलाफ एक कठिन मुकाबले में 21-12, 19-21, 19-21 से हारकर बाहर हो गईं।
श्रीयांशी ने दूसरे और तीसरे गेम में वापसी की, लेकिन शुरुआती गेम जीतने के बाद बढ़त हासिल नहीं कर पाईं। निर्णायक गेम में, उन्होंने 9-17 के अंतर को कम करके 19-21 का स्कोर बनाया, लेकिन मामूली अंतर से हार गईं, जिससे उनके नॉर्थ अमेरिकी टूर का समापन हो गया।

Hindi News / Sports / Canada Open: किदांबी श्रीकांत सेमीफाइनल में पहुंचे, चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन को दी करारी शिकस्त

ट्रेंडिंग वीडियो