script55,565 लोगों ने जताई एक अदद आशियाने की ख्वाहिश | Patrika News
श्री गंगानगर

55,565 लोगों ने जताई एक अदद आशियाने की ख्वाहिश

पीएम ग्रामीण आवास योजना में सर्वे की तिथि एक माह बढ़ाई
सत्यापन प्रक्रिया के लिए नई गाइडलाइंस जारी

श्री गंगानगरApr 02, 2025 / 11:45 am

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर.प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में 55,565 लोगों ने श्रीगंगानगर जिले में पक्का आवास प्राप्त करने के लिए ऐप पर ऑनलाइन आवेदन किया है। कोई पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहे, इसलिए सरकार ने सर्वे की तिथि को 30 अप्रेल तक आगे बढ़ा दी है।इस विशेष सर्वेक्षण में ग्रामीणों ने 45596 आवेदन ऐप पर ऑनलाइन किए हैं, जबकि पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों ने ऐप पर 9969 आवेदन किए हैं। योजना के तहत प्रत्येक पात्र व्यक्ति को आवास निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

यूं किया जाएगा सत्यापन

  • जिला परिषद के अनुसार ऑनलाइन आवेदन किए गए आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन प्रक्रिया केवल “आवास प्लस 2024” ऐप का उपयोग करके ही की जाएगी, जिसमें एक अलग मॉड्यूल उपलब्ध रहेगा।
  • मनरेगा जॉब कार्ड का वितरण भी सही होगा
  • ग्राम सभा में सत्यापन के लिए आवेदन सूची भेजने से पहले यह सुनिश्चित करना आवश्यक होगा है कि संबंधित परिवारों के मनरेगा जॉब कार्ड का वितरण सही हो।

आवेदन

  • ब्लॉक का नाम आवेदन
    अनूपगढ़ 6,921
  • घड़साना 10,665
    श्रीविजयनगर 4,993
  • गंगानगर 3,951
    करणपुर 6,384
  • पदमपुर 3,360
    रायसिंहनगर 5,628
  • सादुलशहर 3,742
    सूरतगढ़ 9,921
  • कुल संख्या 55,565

ऑनलाइन आवेदन से वंचित न रहे

  • पीएम ग्रामीण आवास योजना के आवेदन एक अतिरिक्त महीने का समय दिया गया है, ताकि कोई पात्र व्यक्ति ऐप पर ऑनलाइन आवेदन से वंचित न रहे।
  • हरिराम चौहान, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी,जिला परिषद,श्रीगंगानगर

Hindi News / Sri Ganganagar / 55,565 लोगों ने जताई एक अदद आशियाने की ख्वाहिश

ट्रेंडिंग वीडियो