जानकारी अनुसार गांव 46 एफ मौड़ां के निकट गन्ने के खेत में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे आगजनी की घटना सामने आई। इस दौरान सूचना मिलने पर स्थानीय दमकल वहां पहुंची लेकिन आग का फैलाव फसल के भीतर व अधिक एरिया की सूचना मिलने पर इओ संदीप बिश्रोई ने गजसिंहपुर, केसरीसिंहपुर, पदमपुर व श्रीगंगानगर की दमकलें भी वहां बुला ली और खुद भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान डीएसपी संजीव चौहान व एसआइ बेगराज मीणा सहित काफी संख्या में पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंच गया और करीब एक घंटे के दौरान वहां गन्ने की खड़ी फसल के भीतर सुलग रही आग व धुंए पर काबू पा लिया गया। हालांकि, आगजनी से गन्ने का अधिकांश हिस्सा काला नजर आने लगा। बताया जा रहा है कि जले हुए गन्ने की गुणवत्ता बिगडऩे से शुगर मिल ऐसे गन्ने की खरीद कम करती है या कम कीमत पर ही खरीदेगी। ऐसे में किसान को काफी आर्थिक नुकसान होने की आशंका है। उधर, एसडीएम श्योराम ने बताया कि विभागीय सर्वे होने के बाद ही नुकसान का आकलन सामने आएगा।
गांठें बनाते हुए भडक़ी चिंगारी और…
उधर, खेत मालिक मेवासिंह मान ने बताया कि उसके गन्ने के खेत के निकट ही कुछ हिस्से में गन्ने की फसल काट ली गई थी। पंजाब से आए श्रमिक वहां पड़ी पराळी की मशीनी गांठें बना रहे थे। किसान ने आशंका जताई कि मशीन से निकली चिंगारी या बीड़ी आदि सुलगाने से ही घटनाक्रम सामने आया। उन्होंने वहां पहुंचे अधिकारियों व प्रशासन से मदद की गुहार की।