scriptअकार्यशील खुले बोरवेल-ट्यूबवेल से हो रही दुघर्टनाओं की रोकथाम के लिए प्रशासन सक्रिय | Patrika News
श्री गंगानगर

अकार्यशील खुले बोरवेल-ट्यूबवेल से हो रही दुघर्टनाओं की रोकथाम के लिए प्रशासन सक्रिय

सूरतगढ़.राज्य में खुले बोरवेल ट्यबवेल में बच्चों के गिरने की निरन्तर हो रही दुघर्टनाओं पर रोकथाम के लिए राज्य सरकार के आदेशानुसार प्रशासन सतर्क हो गया है। जिला कलक्टर ने सभी एसडीएम,तहसीलदार, विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारियों को इस संबंध में ग्राम व शहरी स्तर पर सुरक्षा समितियों के गठन करने के निर्देश दिए तथा ऐसी घटनाओं पर रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने की भी हिदायत दी।

श्री गंगानगरJan 07, 2025 / 04:34 pm

Jitender ojha

Oplus_131072

सूरतगढ़.राज्य में खुले बोरवेल ट्यबवेल में बच्चों के गिरने की निरन्तर हो रही दुघर्टनाओं पर रोकथाम के लिए राज्य सरकार के आदेशानुसार प्रशासन सतर्क हो गया है। जिला कलक्टर ने सभी एसडीएम,तहसीलदार, विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारियों को इस संबंध में ग्राम व शहरी स्तर पर सुरक्षा समितियों के गठन करने के निर्देश दिए तथा ऐसी घटनाओं पर रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने की भी हिदायत दी।
राज्य में खुले बोरवेल व ट्यूबवेल में बच्चों के गिरने की घटनाएं बार बार हो रही है। इन दुर्घटनाओं में कई मासूमों की जान जा चुकी है। भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो, इसके लिए राज्य सरकार गंभीर हो गई है। आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के संयुक्त शासन सचिव व भूजल विभाग के शासन सचिव के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने ऐसी घटनाओं पर रोकथाम के लिए सक्रिय हो गया है। जिला प्रशासन ने एसडीएम, तहसीलदार, विकास अधिकारी व नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को ग्राम व शहरी स्तर पर सुरक्षा समितियों के गठन करने के निर्देश दिए। इसके तहत नगरपालिका क्षेत्र स्तर पर सुरक्षा समिति में राजस्व अधिकारी/सचिव संयोजक, कनिष्ठ अभियंता व राजस्व निरीक्षक सदस्य के रूप में शामिल होंगे। नगरीय स्तर पर संबंधित अधिशासी अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह ग्राम स्तरीय सुरक्षा समिति में ग्राम विकास अधिकारी संयोजक, पटवारी व कृषि अधिकारी सदस्य के रुप में शामिल रहेंगे तथा खण्ड स्तरीय समिति में विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्ति किया गया है। वही, ग्राम व नगरीय समिति का नोडल अधिकारी एसडीएम रहेगा।
यह भी पढ़े…

5 फरवरी को मिल्कीपुर उपचुनाव, 8 को मतणना, क्या योगी ले पाएंगे अयोध्या की हार का बदला? जानें योगी का ‘मिशन मिल्कीपुर’

सुरक्षा की दृष्टि से होगी कार्रवाई

ग्राम व नगर स्तरीय सुरक्षा समिति अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण कर खुले बोरवेल,टयूबवेल का चिन्हीकरण करेंगी। बोरवेल व टयूबवेल मालिकों से सम्पर्क कर उसे तारबंदी से सुरक्षित किया जाएगा। बोरवेल अथवा टयूबवेल असफल होने की स्थिति में उससे संबंधित व्यक्ति से मिट्टी,कंकड,बजरी आदि से बंद किया जाएगा। इसी तरह बोरवेल अथवा टयूबवेल छोडऩे मेें किसी व्यक्ति विशेष की लापरवाही होने पर उसकी ग्राम व नगर स्तरीय सुरक्षा समिति व अन्य राजकीय तंत्र के माध्यम से उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रत्येक माह की दस तारीख तक ग्राम स्तरीय व शहर स्तरीय समिति द्वारा खुले बोरवेल व टयूबवेल बंद, तारबंदी द्वारा सुरक्षित पाए जाने संबंधी प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाएगा।
यह भी पढ़े…

तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों की उमीदें फिर से धूमिल

दो बोरवेल को करवाया है बंद

जयपुर क्षेत्र में बोरवेल में पाइप की चौड़ाई करीब 12 इंच की रहती है, जबकि यहां 6 इंच का रहता है। इस वजह से बोरवेल में गिरने की घटनाएं यहां फिलहाल नहीं हुई है। जिला प्रशासन के आदेशानुसार यहां सर्वे करवाया जा चुका है। टिब्बा क्षेत्र लाधेर व सांवलसर में दो बोरवेल थे, जिन्हें पंचायत समिति के सहयोग से बंद करवाया गया है। इसके बावजूद ग्राम व शहर स्तरीय सुरक्षा समितियां सक्रियता से कार्य करेंगी। उन्होंने ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से भी अपने अपने क्षेत्र में बोरवेल बंद करवाने अथवा प्रशासन को सूचित करने का भी आग्रह किया है।-कुलदीप कस्वां, तहसीलदार

Hindi News / Sri Ganganagar / अकार्यशील खुले बोरवेल-ट्यूबवेल से हो रही दुघर्टनाओं की रोकथाम के लिए प्रशासन सक्रिय

ट्रेंडिंग वीडियो