ऐसे बढ़ गए वस्तुओं के दाम
व्यापारियों की माने से पहलगाम हमले के बाद बदली परिस्थिति की वजह से पहले मूंग मोगर के भाव 108 रुपए व वर्तमान में 110 रुपए, मूंग की हरी दाल 98 से बढकऱ 100 रुपए, चना दाल 78 रुपए से बढकऱ 80 रुपए,मसूर दाल 85 रुपए से बढकऱ 90 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है। इसी तरह सरसों तेल के भाव में भी लगातार उछाल हो रहा है। सरसों का तेल 135 रुपए था, जो अब 142 रुपए तक पहुंच गया। वही,ड्राई फ्रूट के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है। अंजीरी 1200 रुपए से बढकऱ 1300 रुपए, किसमीस 280 रुपए से 330 रुपए, पिस्ता 1150 रुपए से 1200 रुपए तक पहुंच गए। वही, गर्मियों के मौसम में सबसे गुणकारी गुदकतीरा 350 रुपए से बढकऱ 450 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है।दाल के भाव हो कम तो मिले राहत
गृहणी वनीता भूतना,नीलू देवी, शिल्पा चावला, लीना आदि का कहना है कि घरों में सबसे ज्यादा दालों का इस्तेमाल होता है। लेकिन इनके भाव बढऩे की वजह से परेशानी हो रही है। रसोई में दाल की बजाए अब मजबूरन सब्जियां बनाई जा रही है। उन्होंने राज्य सरकार से दालों के भाव पर अंकुश लगाने की मांग की ताकि आमजन को राहत मिल सके।हो जाएंगे। –किशोर गाबा, अध्यक्ष, किरयाना खुदरा विक्रेता संघ, सूरतगढ़