जिले में गैँगस्टर्स के बढ़ते कदम पर सरकार ने लेडी सिंघम के रूप में डा. अमृत दुहन को श्रीगंगानगर की कमान दी है। जोधपुर में इस अफसर ने डयूटी के दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे का खात्मा करने में अहम भूमिका निभाई थी। गैंग ने जोधपुर के कई नेताओं को धमकाया डराया था, इसके बाद उनके खिलाफ जोधपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी।
जिले के दोनेां पदों पर महिलाओं को बागडोर जिले में जिला कलक्टर डा. मंजू पहले से कार्यरत है। आईपीएस डा. अमृत दुहन को नए एसपी के रूप में लगाया है। ऐसे में एसपी-कलक्टर के दोनों बड़े पदों पर महिलाओं के हाथ में जिले की बागडोर दी गई है। लंबे समय के बाद यह पहला मौका है जहां दोनेां अहम पदों पर महिला अफसर होंगी।
यादव ने नशे पर किया था प्रहार इधर, आईपीएस गौरव यादव ने 17 फरवरी 2024 को यहां एसपी के रूप में ज्वाइनिंग की थी। यादव ने अपने डेढ साल के कार्यकाल में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ ऑपरेशन सीमा संकल्प अभियान चलाया, इस मुहिम में बॉर्डर पार आई हेरोइन जैसी खेप को बरामद कराने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके साथ साथ मादक पदार्थो की तस्करी से जुड़े तस्करों के अवैध अतिक्रमण को हटाने में भी प्रहार किए थे।