scriptमहिला आईपीएस डा. अमृता दुहन होगी श्रीगंगानगर की नई एसपी | Patrika News
श्री गंगानगर

महिला आईपीएस डा. अमृता दुहन होगी श्रीगंगानगर की नई एसपी

– सीओ सिटी बी आदित्य को प्रतापगढ़ एसपी की मिली जिम्मेवारी

श्री गंगानगरJul 20, 2025 / 12:07 am

surender ojha

श्रीगंगानगर. राज्य सरकार ने 91 भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियों के तबादले और पदोन्नत की सूची जारी की है। इसमें श्रीगंगानगर पुलिस अधीक्षक के रूप में कोटा शहर की एसपी डा. अमृता दुहन को लगाया गया है। यहां एसपी गौरव यादव को जयपुर में डीआईजी मुख्यमंत्री सुरक्षा एवं सतर्कता का जिम्मा देकर भेजा गया है। यहां तैनात सीओ सिटी आइपीएस बी आदित्य का प्रशिक्षुकाल समाप्त होने के बाद अब सरकार ने उन्हें बड़ी पोस्टिंग के रूप में प्रतापगढ पुलिस अधीक्षक बनाकर रवाना किया है। आईपीएस डा. अमृता दुहन मूलरूप से हरियाणा की रहने वाली हैं। राजस्थान कैडर में साल 2016 की आईपीएस हैं। एमबीबीएस, एमडी, डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (डीएनबी) की डिग्री प्राप्त करने वालीं अमृता दुहन का जन्म 11 नवंबर 1983 को हुआ है।
इसलिए लेडी सिंघम को दी यह जिम्मेदारी

संबंधित खबरें

जिले में गैँगस्टर्स के बढ़ते कदम पर सरकार ने लेडी सिंघम के रूप में डा. अमृत दुहन को श्रीगंगानगर की कमान दी है। जोधपुर में इस अफसर ने डयूटी के दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे का खात्मा करने में अहम भूमिका निभाई थी। गैंग ने जोधपुर के कई नेताओं को धमकाया डराया था, इसके बाद उनके खिलाफ जोधपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी।
जिले के दोनेां पदों पर महिलाओं को बागडोर

जिले में जिला कलक्टर डा. मंजू पहले से कार्यरत है। आईपीएस डा. अमृत दुहन को नए एसपी के रूप में लगाया है। ऐसे में एसपी-कलक्टर के दोनों बड़े पदों पर महिलाओं के हाथ में जिले की बागडोर दी गई है। लंबे समय के बाद यह पहला मौका है जहां दोनेां अहम पदों पर महिला अफसर होंगी।
यादव ने नशे पर किया था प्रहार

इधर, आईपीएस गौरव यादव ने 17 फरवरी 2024 को यहां एसपी के रूप में ज्वाइनिंग की थी। यादव ने अपने डेढ साल के कार्यकाल में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ ऑपरेशन सीमा संकल्प अभियान चलाया, इस मुहिम में बॉर्डर पार आई हेरोइन जैसी खेप को बरामद कराने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके साथ साथ मादक पदार्थो की तस्करी से जुड़े तस्करों के अवैध अतिक्रमण को हटाने में भी प्रहार किए थे।

Hindi News / Sri Ganganagar / महिला आईपीएस डा. अमृता दुहन होगी श्रीगंगानगर की नई एसपी

ट्रेंडिंग वीडियो