भवन बिना मरीजों को भर्ती व शिविर लगाने की सुविधा का अभाव
राजकीय आयुर्वेद ए श्रेणी चिकित्सालय में पांच बैड की सुविधा रहती है। इसके अलावा 6 आयुर्वेद चिकित्सक, 8 नर्सिंग कर्मी, 4 परिचारक व 1 एलडीसी की सुविधा उपलब्ध रहती है। लेकिन चिकित्सालय के पास स्वयं का भवन नहीं होने की वजह से मरीजों को भर्ती करने की सुविधा उपलब्ध नहीं हो रही। वही, बवासीर शल्य चिकित्सा शिविर लगाने की भी समस्या आ रही है। वर्तमान में चिकित्सालय में दो चिकित्सक, 2 नर्सिंग कम्पाउण्डर व 1 परिचारक कार्यरत है।चिकित्सालय में मार्च 2024 में पंचकर्म पद्धति प्रक्रिया शुरू हुई। लेकिन जगह के अभाव में एक ही कक्ष में यह सेवा संचालित हो रही है। यहां अनुबंध पर दो कर्मी कार्यरत है। आयुर्वेद चिकित्सालय में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। फरवरी माह में 16864 मरीज आए। इसमें 15,522 मरीज पुराने व 1123 मरीज नए शामिल है।