scriptराजस्थान में लॉरेंस गैंग ने दी धमकी, गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम पर व्यापारी से मांगे 5 करोड़ रुपए | Lawrence gang threatens businessman in Rajasthan, demands Rs 5 crore in the name of gangster Rohit Godara | Patrika News
श्री गंगानगर

राजस्थान में लॉरेंस गैंग ने दी धमकी, गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम पर व्यापारी से मांगे 5 करोड़ रुपए

Sri Ganganagar News: राजस्थान में एक बार फिर लॉरेंस गैंग ने एक व्यापारी को धमकी दी है। मामला श्रीगंगानगर जिले के श्रीबिजयनगर इलाके का है।

श्री गंगानगरJan 07, 2025 / 03:54 pm

Kamlesh Sharma

Lawrence Gang
Sri Ganganagar News: राजस्थान में एक बार फिर लॉरेंस गैंग ने एक व्यापारी को धमकी दी है। मामला श्रीगंगानगर जिले के श्रीबिजयनगर इलाके का है। जहां पर गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम पर रूई के कारोबारी को फोन कर करोड़ों रुपए की फिरौती मांगी गई है।
पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात व्यापारी ने थाने में मामला दर्ज कराया है। हालांकि पुलिस ने व्यापारी के नाम का खुलासा नहीं किया है। रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि सोमवार रात को व्हाट्सअप कॉल के जरिए 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी। फोन करने वाले ने खुद को गैंगस्टर रोहित गोदारा का आदमी बताया है। पीड़ित ने बताया कि रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।
यह भी पढ़ें

दर्दनाक हादसा: अवैध बजरी से भरे डंपर ने पति-पत्नी व दो बच्चों को कुचला, क्षत-विक्षत हुए शव

घर की सुरक्षा बढ़ाई

पुलिस ने बताया कि व्यापारी का कहना है कि उसके बेटे के मोबाइल पर भी धमकी भरा फोन आया था। इस संबंध में श्रीबिजयनगर थाने में मामला दर्ज हुआ है। वहीं धमकी मिलने के बाद व्यापारी के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। घर के बाहर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।
गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर महीने में श्रीगंगानगर के ‘चक तीन ई छोटी’ क्षेत्र में किन्नू व्यापारी श्योकत अली के घर पर फायरिंग हुई थी। इस मामले में आरोप है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी रोहित गोदारा गैंग ने सुपारी देकर यह फायरिंग करवाई थी।
व्यापारी से रोहित गोदारा के नाम पर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी। बीते साल मई महीने में उसे फोन पर धमाकाया गया था। इसके बाद 8 बार कॉल किए गए थे, लेकिन व्यापारी ने उठाए नहीं।

Hindi News / Sri Ganganagar / राजस्थान में लॉरेंस गैंग ने दी धमकी, गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम पर व्यापारी से मांगे 5 करोड़ रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो