दीपक शर्मा श्रीगंगानगर। पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बॉर्डर पर जवान मुस्तैद हैं। श्रीगंगानगर जिले में रावलामंडी, सूरतगढ़ से लेकर हिंदूमलकोट तक करीब 200 किमी की बॉर्डर को बीएसएफ ने सील कर रखा है। जवान पारियों में तारबंदी की पैनी निगरानी रख रहे हैं।
बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान ने अपने सैनिकों की तैनाती कुछ दिन पहले कर दी थी। पाकिस्तान ने जीरो लाइन से काफी पीछे मिट्टी का बंध बनाया हुआ है, जिससे उस पार चल रही गतिविधि नजर नहीं आती। ऐसे में बीएसएफ ने सीमा चौकियों पर जवानों की संख्या बढ़ा दी है। रात्रि नाकों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है। सेक्टर एवं बटालियन मुख्यालयों से भी अधिकारी लगातार बॉर्डर का दौरा कर रहे हैं।
ग्रामीणों में कोई चिंता नहीं
तनाव को देखते हुए सीमा से सटे गांव के लोगों को तारबंदी से पार खेतों में जाने से रोका गया है, लेकिन ग्रामीणों में कोई चिंता नहीं है। पाक सीमा से सटे लखाहाकम, खाटां, 33 पीएस 36 पीएस 40 पीएस आदि गांवों के ग्रामीणों ने बताया कि हर हाल में सुरक्षा बलों का सहयोग किया जाएगा। ये गांव 1965 व 1971 भारत-पाक युद्ध के साक्षी रहे हैं।
वहीं जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, सीएमएचओ आदि की टीम एयर स्ट्राइक के बाद रिटर्न हमले होने की आशंका को देखते हुए अलर्ट पर है। पुलिस ने सीमावर्ती गांवों में गश्त कर रही है। वहीं शहर की जनता ने सर्जिकल स्ट्राइक पर खुशी जताई और देश के फैसले के साथ होने का दम भरा। दिन में मॉक ड्रिल को देखा और समझा। वहीं शाम को सायरन बजते ही सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों एक साइड होकर रुक गए।
अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील
बुधवार को अनूपगढ़ पुलिस की टीम ने पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कौशिक और थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ के नेतृत्व में सीमावर्ती गांवों का दौरा किया। पुलिस ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें मौजूदा हालातों की जानकारी दी और अफवाहों से बचने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सतर्क रहना आवश्यक है, लेकिन घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।
यह वीडियो भी देखें
ग्रामीणों को दिए ये निर्देश
पुलिस टीम ने ग्रामीणों से अपील की कि यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति, गतिविधि या वाहन दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या हेल्पलाइन पर दें। सोशल मीडिया पर किसी भी असत्य जानकारी को न फैलाएं और न ही साझा करें। डीएसपी कौशिक ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। थानाधिकारी ने बताया कि सीमावर्ती गांवों की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस गश्त को बढ़ा दिया गया है।
ग्रामीणों का मिला भरपूर सहयोग
गांवों में पुलिस अधिकारियों के पहुंचने पर ग्रामीणों ने प्रशासन का स्वागत किया और भरोसा जताया कि वह हर परिस्थिति में पुलिस का सहयोग करेंगे। कई जगहों पर ग्रामीणों ने खुद आगे आकर यह आश्वासन दिया कि वह किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखेंगे और सूचना देंगे। डीएसपी कौशिक ने कहा कि अनूपगढ़ क्षेत्र पूरी तरह शांत है और जनजीवन सामान्य है। लोगों से अपील है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी प्रकार की गैर-प्रामाणिक सूचना से भ्रमित न हों।