scriptOperation Sindoor के बाद बौखलाया पाकिस्तान, राजस्थान के श्रीगंगानगर और बाड़मेर में रेड अलर्ट जारी | Operation Sindoor, Red alert issued in Sriganganagar and Barmer of Rajasthan | Patrika News
श्री गंगानगर

Operation Sindoor के बाद बौखलाया पाकिस्तान, राजस्थान के श्रीगंगानगर और बाड़मेर में रेड अलर्ट जारी

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है। पाकिस्तान ने गुरुवार रात राजस्थान के कुछ इलाकों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की।

श्री गंगानगरMay 08, 2025 / 10:36 pm

Rakesh Mishra

attack on rajasthan
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट साफ नजर आ रही है। पाकिस्तान ने एक बार फिर राजस्थान के बॉर्डर इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश की है। इस बीच राजस्थान के श्रीगंगानगर और बाड़मेर जिले में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

पाक ड्रोन आने की सूचना

दरअसल गुरुवार रात पाकिस्तान की ओर से ड्रोन आने की सूचना के बाद श्रीगंगानगर में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया। जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन आने की सूचना मिलते ही पूरे जिले में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। विद्युत आपूर्ति बंद करने के साथ ही खतरा टलने तक ब्लैकआउट किया गया है। उन्होंने बताया कि ड्रोन हमले की आशंका के चलते सेना और वायु सेना सतर्क है।

बज रहे इमरजेंसी सायरन

वहीं तनाव की स्थिति को देखते हुए बाड़मेर जिले में गुरुवार रात 9 बजे के बाद रेड अलर्ट जारी कर दिया गया। ब्लैकआउट के बीच रेड अलर्ट जारी कर जिला कलक्टर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आप लोग अपने घरों में रहे और ब्लैकआउट की पालना करने में सहयोग करें। साथ ही बाड़मेर में बार-बार इमरजेंसी सायरन बज रहे हैं। वहीं रेड अलर्ट की घोषणा के बाद बाड़मेर पुलिस सक्रिय हो गई है। साथ ही शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है।
यह वीडियो भी देखें

धमाकों की आवाज, मच गया हड़कंप

इस बीच सरहदी जिले के पोकरण में गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे आसमान में लाल रंग की रोशनी नजर आई और उसके बाद तेज धमाके भी हुए। हालांकि इस संबंध में कोई पुष्टि नहीं कर रहा है, लेकिन धमाकों की आवाज से कस्बेवासी सहम गए। रात करीब साढ़े नौ बजे आसमान में अचानक लाल रंग की रोशनी देखी गई।
यह भी पढ़ें

पाकिस्तान से तनाव के बीच बड़ा फैसला, राजस्थान बॉर्डर के इन जिलों में ब्लैकआउट

इसके बाद धमाके की आवाज आई। धमाके सुनकर हर कोई अपनी छत पर पहुंचा। किसी को कुछ समझ आता, इससे पहले ही कस्बे में ब्लैक आउट हो गया और अंधेरा छा गया। इस घटना से आमजन में भय का माहौल हो गया। इस बीच खबर आ रही है कि भारत ने पोकरण में पाकिस्तानी मिसाइल को मार गिराया है।

Hindi News / Sri Ganganagar / Operation Sindoor के बाद बौखलाया पाकिस्तान, राजस्थान के श्रीगंगानगर और बाड़मेर में रेड अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो