scriptRajasthan: एडिटिंग से अश्लील फोटो बनाकर किया महिला का बलात्कार, पत्नी के देहांत के बाद हुई थी दोस्ती | Rajasthan Rape Case Accused 28 Year Sunil Singh Arrested For Blackmail And Rape Woman | Patrika News
श्री गंगानगर

Rajasthan: एडिटिंग से अश्लील फोटो बनाकर किया महिला का बलात्कार, पत्नी के देहांत के बाद हुई थी दोस्ती

Rape Case Accused Arrested: सहानुभूति प्राप्त करने के बहाने वह उसके घर आने-जाने लगा। महिला ने आरोप लगाया कि इसी दौरान आरोपी ने चोरी-छिपे उसके मोबाइल से उसकी फोटो खींच ली और बाद में उन तस्वीरों को अन्य अश्लील फोटो के साथ एडिट कर दिया।

श्री गंगानगरMay 23, 2025 / 09:51 am

Akshita Deora

फोटो अनूपगढ़ पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। (फोटो: पत्रिका)

Rajasthan Crime: पुलिस ने महिला से दुष्कर्म करने एवं उसे अश्लील फोटो के माध्यम से ब्लैकमेल करने के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि पीड़ित महिला ने 25 अप्रेल को मामला दर्ज करवाया कि आरोपी सुनील सिंह पुत्र जसवीर सिंह, उम्र 28 वर्ष, निवासी 3 एनडी उसका पुराना जानकार है।
आरोपी की पत्नी का कुछ समय पूर्व देहांत हो गया था, जिसके बाद वह उसके संपर्क में आया। सहानुभूति प्राप्त करने के बहाने वह उसके घर आने-जाने लगा। महिला ने आरोप लगाया कि इसी दौरान आरोपी ने चोरी-छिपे उसके मोबाइल से उसकी फोटो खींच ली और बाद में उन तस्वीरों को अन्य अश्लील फोटो के साथ एडिट कर दिया। थानाधिकारी ने बताया कि महिला का आरोप था कि उसने वे फोटो उसको दिखाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

मोबाइल पर भेजता था आपत्तिजनक फोटो

आरोपी ने एक दिन महिला को घर पर अकेला पाकर उसे धमकाया और जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद भी वह लगातार उसे धमकी देता रहा और मोबाइल पर आपत्तिजनक फोटो भेजता रहा। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। अनुसंधान के दौरान आरोपी सुनील सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की ओर से बनाए गए अश्लील कंटेंट और ब्लैकमेलिंग में प्रयुक्त मोबाइल की तकनीकी जांच भी की जा रही है।

Hindi News / Sri Ganganagar / Rajasthan: एडिटिंग से अश्लील फोटो बनाकर किया महिला का बलात्कार, पत्नी के देहांत के बाद हुई थी दोस्ती

ट्रेंडिंग वीडियो