पुलिस ने बताया कि वार्ड 23 निवासी कंचन धालीवाल ने रिपोर्ट दी कि वह पेशे से वकील है तथा उसकी शादी वर्ष 2006 में जसवीर सिंह के साथ हुई, जो वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत है। शादी के बाद उसे पता चला कि उसका पति शराबी व अय्याश किस्म का आदमी है। इस वजह से वह रोज शराब के नशे में धुत होकर घर आकर उसके साथ गाली गलौज व मारपीट करता है। नौ जुलाई की रात्रि को करीब 8.30 बजे वह अपने पुत्र परमवीर के साथ स्कूटी पर पचेरिया होटल खाना लेने गई थी। स्कूटी रोकी तो उसके पुत्र ने अपने पापा की कार को पुल के नीचे खड़ी देखा।
महिला संग रंगरेलियां मना रहा था उसका पति और सीबीईओ
कार में उसका पति व सीबीईओ नरेश रिणवां व एक अन्य औरत थी, जो तीनों शराब के नशे में धुत थे। वे कार के अंदर रंगरेलियां मना रहे थे। इस दौरान उसका पति उसे देखकर गुस्सा हो गया। वहीं, नरेश रिणवां ने कार से नीचे उतरकर उसके साथ अभद्रता की और जबरन उसे गाड़ी में धकेल दिया। उसके शोर मचाने पर मौके पर लोग एकत्रित हो गए और रिणवा को पकड़ लिया।
गुस्साएं पति ने कार से बेटे को कुचलने का किया प्रयास
वहीं, उसके पति ने कार भगाकर उसके पुत्र को कुचलने का प्रयास किया। लेकिन कार कई गाड़ियों से टकराते हुए एपेक्स हॉस्पिटल की तरफ निकल गई। इस दौरान कार में बैठी औरत ने उससे मारपीट की तथा उसे रेलवे लाइन के पास ले गए। वहां भी उन लोगों ने मारपीट की। शोर मचाने पर लोग एकत्रित हुए और उसे छुड़वाया। इस दौरान उसका पति मौके से भाग गया। वहीं महिला को लोगों ने पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे थाने ले गई। महिला के बैग में आपत्तिजनक वस्तुएं मिली। प्रकरण की जांच डीएसपी प्रतीक मील कर रहे हैं।