scriptश्रीगंगानगर में होगा शिक्षक संघ शेखावत का राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन | Patrika News
श्री गंगानगर

श्रीगंगानगर में होगा शिक्षक संघ शेखावत का राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन

-सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए जिला कार्यकारिणी की बैठक

श्री गंगानगरJan 07, 2025 / 12:08 pm

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर.राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) का 61वां राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 17-18 जनवरी को नई धानमंडी में होगा। सम्मेलन का उद्घाटन सत्र 17 जनवरी को होगा। इसमें मुख्य अतिथि सीकर सांसद अमराराम और मुख्य वक्ता राष्ट्रीय संयोजक भारत जोड़ो आन्दोलन प्रो.योगेन्द्र यादव होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी, पूर्व विधायक राजकुमार गौड़, माकपा जिला सचिव वकील सिंह और पूर्व प्राचार्य चंद्रभानु त्यागी भी समारोह में शामिल होंगे। श्रीगंगानगर जिले के संयोजन में होने वाले राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का संयोजक जिमा मंत्री भूपसिंह कूकणा व सह संयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष पवन कुमार छिंपा को बनाया गया है।

मीटिंग कर अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी

  • सम्मेलन की तैयारी के लिए संगठन की जिला कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को जिलाध्यक्ष राजेन्द्र टाक की अध्यक्षता में शिक्षक भवन में हुई। इसमें विभिन्न प्रकार की समितियों का गठन किया गया। इसमें गुरमीत सिंह गिल को स्वागत समिति के अध्यक्ष, महावीर सिंह यादव को भोजन व्यवस्था और प्रकाश आर्य एवं कृष्ण कुलचानिया को आवास व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है।

प्रदेशभर के हजारों शिक्षक भाग लेंगे

  • सम्मेलन में प्रदेशभर के हजारों शिक्षक भाग लेने की योजना बना रहे हैं।राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन कुमार छिंपा और कोषाध्यक्ष राधेशकुमार यादव ने बताया कि 4 जनवरी को सीकर में आयोजित प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक में सम्मिलित होने वाले शिक्षकों की संख्या और उनकी कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया गया।

संबंधित खबरें

Hindi News / Sri Ganganagar / श्रीगंगानगर में होगा शिक्षक संघ शेखावत का राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन

ट्रेंडिंग वीडियो