scriptसोशल मीडिया पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विवादित टिप्पणी, राजस्थान में आरोपी गिरफ्तार | The accused who made controversial remarks on Operation Sindoor was arrested in Sri Ganganagar | Patrika News
श्री गंगानगर

सोशल मीडिया पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विवादित टिप्पणी, राजस्थान में आरोपी गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित टिप्पणी और अलगाववादी पोस्ट डालने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

श्री गंगानगरMay 08, 2025 / 02:51 pm

Kamlesh Sharma

Operation Sindoor
श्रीगंगानगर। सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित टिप्पणी और अलगाववादी पोस्ट डालने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। श्रीविजयनगर पुलिस ने गांव 16 जीबी निवासी 57 वर्षीय कमलजीत सिंह को गिरफ्तार कर उसका मोबाइल जब्त किया है। इस संबंध में सोशल मीडिया पर भड़काऊ, धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाली और अलगाववादी पोस्ट डालने के आरोप में पुलिस ने मामला भी दर्ज किया है।
Operation Sindoor
पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि जिला पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की ओर से संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर अलगाववाद की भावना को बढ़ावा देने वाले, सामाजिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली और ऑपरेशन सिंदूर के सम्बन्ध में विवादित टिप्पणी करने वालों पर एक्शन शुरू किया गया है।

सूरतगढ़ पुलिस ने भी की कार्रवाई

दो दिन पहले सूरतगढ़ पुलिस ने देश विरोधी वीडियो डालकर वायरल करने के आरोप में गांव 32 पीएस ए समेजा कोठी निवासी सुखविन्द्र सिंह (35) को गिरफ्तार किया था।

Hindi News / Sri Ganganagar / सोशल मीडिया पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विवादित टिप्पणी, राजस्थान में आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो