scriptसीएचसी के समक्ष धरना दे रहा युवक ओवरहैड टैंक पर चढ़ा | The youth staging a sit-in protest in front of the health center climbed on the overhead tank. The youth staging a sit-in protest in front of the CHC climbed on the overhead tank. The youth staging a sit-in protest in front of the health center climbed on the overhead tank. | Patrika News
श्री गंगानगर

सीएचसी के समक्ष धरना दे रहा युवक ओवरहैड टैंक पर चढ़ा

उपखंड के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी)से संबंधित तीन सूत्री मांगों को लेकर 18 दिन से धरने पर बैठे तथा तीन दिनों से बेमियादी अनशन पर बैठा युवक मदन गेदर प्रशासन की ओर से सुनवाई नहीं करने से क्षुब्ध होकर गुरुवार को जलदाय विभाग कार्यालय के ओवरहैड टैंक पर चढ़ गया।

श्री गंगानगरNov 22, 2024 / 03:38 am

yogesh tiiwari

The young man protesting in front of CHC climbed on the overhead tank

घड़साना. जलदाय विभाग कार्यालय परिसर में धरना देते हुए युवक।

घङसाना (अनूपगढ़). उपखंड के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी)से संबंधित तीन सूत्री मांगों को लेकर 18 दिन से धरने पर बैठे तथा तीन दिनों से बेमियादी अनशन पर बैठा युवक मदन गेदर प्रशासन की ओर से सुनवाई नहीं करने से क्षुब्ध होकर गुरुवार को जलदाय विभाग कार्यालय के ओवरहैड टैंक पर चढ़ गया। देर रात को हुई वार्ता में प्रशासन की ओर से मांगें माने जाने पर युवक ओवरहैड टैंक से नीचे उतर गया।
इस दौरान गेदर के साथ धरने पर बैठे अन्य युवक भी ओवरहैड टैंक के आसपास एकत्रित हो गए। ओवरहैड टैंक पर चढऩे के बाद युवक ने मोबाइल पर अपना वीडियो वायरल किया तो लोगों तथा प्रशासन को मामले की जानकारी मिली। स्वास्थ्य केंद्र के समक्ष धरने पर बैठे हुए साथी युवक तथा सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी जलदाय विभाग पहुंच गए। रोष स्वरूप कुछ लोगों ने कार्यालय के आगे रोड जाम कर दी। सूचना मिलने पर अनूपगढ़ से डिप्टी एसपी प्रशांत कौशिक, थानाधिकारी कलावती चौधरी व तहसीलदार बबीता चौधरी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने टंकी पर चढ़े मदन गेदर से दूरभाष पर बात की और नीचे उतरने का आग्रह किया। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि उसकी मांगें स्वीकार कर ली जाएंगी, लेकिन युवक लिखित समझौते पर अड़ा रहा।

पट्टा शीघ्र जारी करने का आश्वासन दिया

पहले दौर की वार्ता में डिप्टी एसपी प्रशांत कौशिक, थानाधिकारी कलावती चौधरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन ङ्क्षसह दुग्गल, सरपंच मोटन दास नायक व तहसीलदार बबीता ढिल्लों मौजूद रहे। अधिकारियों ने सभी धरनार्थियों से समझाइश करते हुए कहा कि गेदर को नीचे उतारें। इस बीच प्रशासन ने मांगों पर कार्रवाई शुरू भी कर दी। मुख्य मांग सहित अन्य मांगें भी शीघ्र ही मांगें स्वीकार करने की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र का पट्टा जल्द जारी कर दिया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारियों और युवक की तीन बार वार्ता विफल होने के बाद देर रात चौथे दौर की वार्ता में सहमति बनी।

रंग लाए भाजपा पदाधिकारियों के प्रयास

देर रात भाजपा पदाधिकारियों नेमदन गेदर से समझाइश कर टैंक से नीचे उतरने का प्रयास किया। अनूपगढ़ के एसडीएम के साथ युवक की हुई वार्ता में स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ी तीन सूत्री मांगों का समाधान तीन माह में करने का लिखित समझौता हुआ। वहीं टैंक पर चढऩे के अपराध में प्रशासन की ओर से मुकदमा दर्ज नहीं करने का आश्वासन भी लिखित में दिया गया। मांगें मान लेने के बाद मदन गेदर ने आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की। चौथे दौर की समझौता वार्ता में पूर्व विधायक पवन दुग्गल, सरपंच मोटन दास नायक, केवीवीएस चेयरमैन विजेंद्र भाम्बू, भाजपा देहात महामंत्री विकास सामसुखा, देहात मंडल अध्यक्ष देव ढूंढाना के प्रयास सफल रहे।

Hindi News / Sri Ganganagar / सीएचसी के समक्ष धरना दे रहा युवक ओवरहैड टैंक पर चढ़ा

ट्रेंडिंग वीडियो