पट्टा शीघ्र जारी करने का आश्वासन दिया
पहले दौर की वार्ता में डिप्टी एसपी प्रशांत कौशिक, थानाधिकारी कलावती चौधरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन ङ्क्षसह दुग्गल, सरपंच मोटन दास नायक व तहसीलदार बबीता ढिल्लों मौजूद रहे। अधिकारियों ने सभी धरनार्थियों से समझाइश करते हुए कहा कि गेदर को नीचे उतारें। इस बीच प्रशासन ने मांगों पर कार्रवाई शुरू भी कर दी। मुख्य मांग सहित अन्य मांगें भी शीघ्र ही मांगें स्वीकार करने की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र का पट्टा जल्द जारी कर दिया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारियों और युवक की तीन बार वार्ता विफल होने के बाद देर रात चौथे दौर की वार्ता में सहमति बनी।
रंग लाए भाजपा पदाधिकारियों के प्रयास
देर रात भाजपा पदाधिकारियों नेमदन गेदर से समझाइश कर टैंक से नीचे उतरने का प्रयास किया। अनूपगढ़ के एसडीएम के साथ युवक की हुई वार्ता में स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ी तीन सूत्री मांगों का समाधान तीन माह में करने का लिखित समझौता हुआ। वहीं टैंक पर चढऩे के अपराध में प्रशासन की ओर से मुकदमा दर्ज नहीं करने का आश्वासन भी लिखित में दिया गया। मांगें मान लेने के बाद मदन गेदर ने आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की। चौथे दौर की समझौता वार्ता में पूर्व विधायक पवन दुग्गल, सरपंच मोटन दास नायक, केवीवीएस चेयरमैन विजेंद्र भाम्बू, भाजपा देहात महामंत्री विकास सामसुखा, देहात मंडल अध्यक्ष देव ढूंढाना के प्रयास सफल रहे।