सूरतगढ़. नेशनल हाइवे 62 पर गांव 4 डीबीएन के पास सेना की जिप्सी की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सदर पुलिस थाना लेकर आई। वही, दोनों शवों को सूरतगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। इस संबंध में मृतकों के परिजनों को भी सूचित कर दिया। दोनों शवों का रविवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। सदर थानाधिकारी रामकुमार लेघा ने बताया कि शनिवार शाम करीब पांच बजे
बिशनपुरा निवासी गुरुप्रीत सिंह(19) पुत्र रिछपाल सिंह व रवि(22)पुत्र गुरुप्रीत सिंह मोटरसाइकिल पर सवार होकर श्रीगंगानगर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान नेशनल हाइवे 62 पर चार डीबीएन के पास सामने से आ रहे सेना की जिप्सी व मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई।
श्री गंगानगर•Jan 25, 2025 / 09:16 pm•
Jitender ojha
Hindi News / Videos / Sri Ganganagar / सेना की जिप्सी की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत