scriptसेना की जिप्सी की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत | Patrika News
श्री गंगानगर

सेना की जिप्सी की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

सूरतगढ़. नेशनल हाइवे 62 पर गांव 4 डीबीएन के पास सेना की जिप्सी की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सदर पुलिस थाना लेकर आई। वही, दोनों शवों को सूरतगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। इस संबंध में मृतकों के परिजनों को भी सूचित कर दिया। दोनों शवों का रविवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। सदर थानाधिकारी रामकुमार लेघा ने बताया कि शनिवार शाम करीब पांच बजे
बिशनपुरा निवासी गुरुप्रीत सिंह(19) पुत्र रिछपाल सिंह व रवि(22)पुत्र गुरुप्रीत सिंह मोटरसाइकिल पर सवार होकर श्रीगंगानगर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान नेशनल हाइवे 62 पर चार डीबीएन के पास सामने से आ रहे सेना की जिप्सी व मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई।

श्री गंगानगरJan 25, 2025 / 09:16 pm

Jitender ojha

2 days ago

Hindi News / Videos / Sri Ganganagar / सेना की जिप्सी की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.