scriptCG News: बस्तर में अब बंदूक नहीं सिर्फ विकास है बदलाव का रास्ता, नक्सल मुक्त बनने पर गृहमंत्री ने कही ये बात | CG News: The only way to change Bastar is development, not guns | Patrika News
सुकमा

CG News: बस्तर में अब बंदूक नहीं सिर्फ विकास है बदलाव का रास्ता, नक्सल मुक्त बनने पर गृहमंत्री ने कही ये बात

CG News: उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि ‘नियद नेल्लानार योजना, पुलिस की निरंतर उपस्थिति, माओवादी संगठनों की क्रूरता और शासन की नीतियों पर विश्वास’ इन सबके समन्वय से यह परिवर्तन संभव हो सका है।

सुकमाApr 19, 2025 / 12:17 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: बस्तर में अब बंदूक नहीं सिर्फ विकास है बदलाव का रास्ता, नक्सल मुक्त बनने पर गृहमंत्री ने कही ये बात
CG News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलवाद के खिलाफ सरकार की रणनीति को बड़ी सफलता मिली है। जिले की ग्राम पंचायत बड़ेसट्टी को प्रदेश का पहला नक्सल सदस्य मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया गया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के मौके पर उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि अब ग्रामीण समझ चुके हैं कि बंदूक नहीं, विकास की राह ही बदलाव का मार्ग है।

CG News: दूरदर्शी रणनीति की सफलता

शुक्रवार को सुकमा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 11 सक्रिय नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। उपमुख्यमंत्री ने इसे सरकार की संवेदनशील और दूरदर्शी रणनीति की सफलता बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने विश्वास, पुनर्वास और विकास की त्रिस्तरीय नीति अपनाई है, जिसका असर अब जमीनी स्तर पर दिख रहा है।
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: नक्सल संगठन को बड़ा झटका! 32 लाख रुपए के 7 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

बड़ेसट्टी को मिलेगा 1 करोड़ का विकास पैकेज

नक्सलवादी आत्मसमर्पण एवं पीड़ित राहत पुनर्वास नीति- 2025 के तहत, अब बड़ेसट्टी पंचायत को 1 करोड़ की राशि विकास कार्यों के लिए स्वीकृत की गई है। यह धनराशि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल एवं सामुदायिक भवन जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास पर खर्च की जाएगी।

मील का पत्थर

CG News: उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि ‘नियद नेल्लानार योजना, पुलिस की निरंतर उपस्थिति, माओवादी संगठनों की क्रूरता और शासन की नीतियों पर विश्वास’ इन सबके समन्वय से यह परिवर्तन संभव हो सका है। उन्होंने विश्वास जताया कि सुकमा से शुरू हुई यह पहल अब पूरे बस्तर और प्रदेश को नक्सलमुक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

Hindi News / Sukma / CG News: बस्तर में अब बंदूक नहीं सिर्फ विकास है बदलाव का रास्ता, नक्सल मुक्त बनने पर गृहमंत्री ने कही ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो