scriptछत्तीसगढ़ में 515 फीट की ऊंचाई से गिरने वाले इस वाटरफॉल का हर कोई दीवाना, देखकर पर्यटकों का मोह रहा मन, जानें कैसे पहुंचे.. | Patrika News
सुकमा

छत्तीसगढ़ में 515 फीट की ऊंचाई से गिरने वाले इस वाटरफॉल का हर कोई दीवाना, देखकर पर्यटकों का मोह रहा मन, जानें कैसे पहुंचे..

Dudma Waterfall: छत्तीसगढ़ का बस्तर आज पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है। यहां की वादियां एक झटके में अपनी ओर कर लेता है। वहीं यहां के वाटरफॉल की खूबसूरती, देखते ही बन रही है।

सुकमाMar 02, 2025 / 01:32 pm

Khyati Parihar

छत्तीसगढ़ में 515 फीट ऊंचाई से गिरने वाले इस वाटरफॉल का हर कोई दीवाना, देखकर पर्यटकों का मोह रहा मन, जानें कैसे पहुंचे..
1/9
Dudma Waterfall: छत्तीसगढ़ के विविध प्राकृतिक स्थलों में जलप्रपातों का विशेष स्थान है। ये जलप्रपात न केवल पर्यावरण की शोभा बढ़ाते हैं, बल्कि पर्यटकों के आकर्षण का भी प्रमुख केंद्र बनते हैं।
छत्तीसगढ़ में 515 फीट ऊंचाई से गिरने वाले इस वाटरफॉल का हर कोई दीवाना, देखकर पर्यटकों का मोह रहा मन, जानें कैसे पहुंचे..
2/9
Dudma Waterfall: ऐसा ही एक प्रसिद्ध जलप्रपात है दुड़मा वाटरफॉल, जो अपनी अविरल जलधारा, सुरम्य वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है। छत्तीसगढ़ की वाटरफॉल आज देश और दुनिया के पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है, और अब यह एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में उभर रहा है।
छत्तीसगढ़ में 515 फीट ऊंचाई से गिरने वाले इस वाटरफॉल का हर कोई दीवाना, देखकर पर्यटकों का मोह रहा मन, जानें कैसे पहुंचे..
3/9
Dudma Waterfall: छत्तीसगढ़ का सुकमा जिला अपनी प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है। ‘दुड़मा वाटरफॉल,’ इसी विरासत का अनमोल रत्न है जिसे राज्य के मुखिया ने बहुत ही कुशलता से संवारा है।
छत्तीसगढ़ में 515 फीट ऊंचाई से गिरने वाले इस वाटरफॉल का हर कोई दीवाना, देखकर पर्यटकों का मोह रहा मन, जानें कैसे पहुंचे..
4/9
Dudma Waterfall: दुड़मा वाटरफॉल,’ अब न केवल स्थानीय लोगों के बीच बल्कि राज्यभर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र बन गया है. दुड़मा वाटरफॉल का सौंदर्य स्वर्ग से कम नहीं है। यहां का शांत वातावरण, दूर-दूर तक फैले पहाड़, झरने की तेज़ आवाज़ और आसपास की हरियाली इसे प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत बनाती है।
छत्तीसगढ़ में 515 फीट ऊंचाई से गिरने वाले इस वाटरफॉल का हर कोई दीवाना, देखकर पर्यटकों का मोह रहा मन, जानें कैसे पहुंचे..
5/9
Dudma Waterfall: बारिश के मौसम में यह झरना अपनी पूरी भव्यता के साथ और भी खूबसूरत लगता है इसीलिए दूर-दूर से पर्यटक यहाँ इसकी अद्भुत छटा का आनंद लेने आते हैं।
छत्तीसगढ़ में 515 फीट ऊंचाई से गिरने वाले इस वाटरफॉल का हर कोई दीवाना, देखकर पर्यटकों का मोह रहा मन, जानें कैसे पहुंचे..
6/9
Dudma Waterfall: दुड़मा वाटरफॉल भारत के प्रमुख झरनों में से एक है, जो ओडिशा और छत्तीसगढ़ की सीमा में स्थित है। यह जलप्रपात माचकुंड नदी में स्थित है और लगभग 157 मीटर (515 फीट) की ऊँचाई से गिरता है। इसके आसपास का क्षेत्र घने जंगलों, पहाड़ियों और प्राकृतिक गुफाओं से घिरा हुआ है, जो इसे और भी आकर्षक बनाता है।
छत्तीसगढ़ में 515 फीट ऊंचाई से गिरने वाले इस वाटरफॉल का हर कोई दीवाना, देखकर पर्यटकों का मोह रहा मन, जानें कैसे पहुंचे..
7/9
Dudma Waterfall: दुड़मा वाटरफॉल, जिसे हिकमीरास के नाम से भी जाना जाता है, सुकमा जिला मुख्यालय से लगभग 28 किलोमीटर की दूरी पर छिंदगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत चिपुरपाल में स्थित है। यह जलप्रपात अपने चारों ओर फैली हरियाली और ठंडे वातावरण के कारण सालभर सुकून और आनंद का अनुभव कराने वाला स्थल है।
छत्तीसगढ़ में 515 फीट ऊंचाई से गिरने वाले इस वाटरफॉल का हर कोई दीवाना, देखकर पर्यटकों का मोह रहा मन, जानें कैसे पहुंचे..
8/9
Dudma Waterfall: दुड़मा की प्राकृतिक खूबसूरती ने वीडियो मेकर्स और सोशल मीडिया इंलुएंसर्स का भी ध्यान खींचा है। इनकी वजह से जलप्रपात की चर्चा सोशल मीडिया पर तेज़ी से बढ़ी है।
छत्तीसगढ़ में 515 फीट ऊंचाई से गिरने वाले इस वाटरफॉल का हर कोई दीवाना, देखकर पर्यटकों का मोह रहा मन, जानें कैसे पहुंचे..
9/9
Dudma Waterfall: दुड़मा वाटरफॉल न केवल स्थानीय लोगों बल्कि बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। यह जलप्रपात छत्तीसगढ़ के पर्यटन को नई पहचान देने के साथ-साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मज़बूती प्रदान कर रहा है।

Hindi News / Photo Gallery / Sukma / छत्तीसगढ़ में 515 फीट की ऊंचाई से गिरने वाले इस वाटरफॉल का हर कोई दीवाना, देखकर पर्यटकों का मोह रहा मन, जानें कैसे पहुंचे..

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.