जौनपुर से आई थी बारात
घटना चांदा कोतवाली क्षेत्र के कसईपुर गांव की है। यहां 23 मई को एक युवती की शादी जौनपुर के बनकट लोदी गांव निवासी अभिषेक गौतम के साथ तय थी। पूरी बारात धूमधाम से पहुंची थी। लड़की पक्ष की ओर से स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ी गई। रात में द्वारपूजा और बाकी रस्में हुईं। मगर जैसे ही दुल्हन मंडप में पहुंची और वर पक्ष की ओर से लाए गए गहनों को देखा तो माहौल बदल गया। दुल्हन ने तुरंत सवाल उठाया कि “सोने का हार कहां है?”, और जब जवाब में संतोषजनक बात नहीं मिली तो उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया।
पंचायत से लेकर पुलिस तक पहुंचा मामला
दुल्हन के इस फैसले से दोनों पक्षों में हड़कंप मच गया। मौके पर रिश्तेदारों और गांव के बड़े-बुजुर्गों की मौजूदगी में देर रात तक पंचायत चलती रही। कई बार समझाने की कोशिश की गई, लेकिन दूल्हन अपने फैसले पर डटी रही। जब कोई हल नहीं निकला, तब दोनों पक्षों ने पुलिस को सूचना दी।
ल्हन की जिद के आगे किसी की एक न चली
कोइरीपुर चौकी प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा की निगरानी में दोनों पक्षों को चौकी लाया गया, जहां घंटों बातचीत और समझौते की कोशिशें हुईं। मगर दुल्हन की जिद के आगे किसी की एक न चली। बिना शादी के लौटी बारात
पुलिस की मध्यस्थता के बावजूद जब कोई रास्ता नहीं निकला। इसके बाद लड़के वालों को लौटना पड़ा। यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई।