scriptCattle smuggler arrested: 21 मवेशियों की तस्करी का फरार सरगना कोरिया जिले से गिरफ्तार, 2 सहयोगी पहले से जेल में | Cattle smuggler arrested | Patrika News
सुरजपुर

Cattle smuggler arrested: 21 मवेशियों की तस्करी का फरार सरगना कोरिया जिले से गिरफ्तार, 2 सहयोगी पहले से जेल में

Cattle smuggler arrested: 1 महीने पूर्व पुलिस ने मिनी ट्रक में मवेशियों की तस्करी करते आरोपियों को दबोचा था, मुख्य सरगना हो गया था फरार

सुरजपुरJul 12, 2025 / 08:34 pm

rampravesh vishwakarma

Cattle smuggler arrested

Cattle smuggler arrested by police (Photo- Patrika)

सूरजपुर। सूरजपुर जिले के बसदेई चौकी पुलिस ने मवेशी तस्करी के मामले में फरार (Cattle smuggler arrested) मुख्य सरगना को कोरिया जिले से गिरफ्तार किया है। एक महीने पूर्व पुलिस ने मिनी ट्रक से 21 मवेशियों की तस्करी के मामले में मुख्य सरगना के 2 सहयोगियों को गिरफ्तार किया था, जबकि वह फरार हो गया था। पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी हुई थी।

संबंधित खबरें

11 जून को बसदेई चौकी पुलिस ने मवेशी तस्कर मोहम्मद रहीम, तनवीर व खालिद हुसैन निवासी सिंगरौली को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से 21 नग मवेशी व परिवहन में प्रयुक्त स्वराज माजदा वाहन जब्त कर पशु क्रूरता अधिनियम व कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई (Cattle smuggler arrested) की गई थी।
वहीं मवेशी तस्करी का सरगना मकसूद खान फरार हो गया था। उसकी खोजबीन के दौरान बसदेई पुलिस को मुखबिर व नई तकनीक के आधार पर आरोपी के जिला कोरिया में रहने की जानकारी दी।
इस पर पुलिस टीम ने वहां दबिश देकर आरोपी मकसूद खान पिता अब्दुल रसीद खान उम्र 48 वर्ष ग्राम बाना मसुरिया थाना जिला गढ़वा झारखण्ड को गिरफ्तार (Cattle smuggler arrested) कर लिया। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी बसदेई योगेन्द्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक बालमुकुंद पांडेय, आरक्षक देवदत्त दुबे, निलेश जायसवाल, प्रेम सिंह, आदित्य यादव व अशोक केंवट सक्रिय रहे।

Cattle smuggler arrested: पूर्व में भी हो चुकी है चालानी कार्रवाई

पूछताछ में आरोपी मकसूद ने पूर्व में पकड़े गए अपने साथियों के साथ मिलकर मवेशी तस्करी करना स्वीकार किया। इस पर मामले में पृथक से धारा 111 बीएनएस जोडक़र रेकी करने में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो वाहन को भी आरोपी की निशानदेही पर जब्त किया गया है। आरोपी (Cattle smuggler arrested) के विरूद्ध पूर्व में मवेशी तस्करी के मामले में थाना ओडग़ी एवं चौकी वाड्रफनगर पुलिस द्वारा भी चालानी कार्यवाही की गई है।

Hindi News / Surajpur / Cattle smuggler arrested: 21 मवेशियों की तस्करी का फरार सरगना कोरिया जिले से गिरफ्तार, 2 सहयोगी पहले से जेल में

ट्रेंडिंग वीडियो