रामानुजनगर। सूरजपुर जिले के जनपद पंचायत रामानुजनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत पटना के समाधान शिविर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM in Sushasan Tihar) शामिल हुए। सुशासन तिहार के तृतीय चरण अंतर्गत समाधान शिविर में क्षेत्र की 15 ग्राम पंचायतों आमगांव, पटना, साल्ही, जगरनाथपुर, राजापुर, सागरपुर, सेन्दुरी, कोट, गोपीपुर, चन्दरपुर, तेलसरा, रामपुर, परशुरामपुर, पम्पापुर और सोनपुर को क्लस्टर के रूप में शामिल किया गया था। क्लस्टर के १५ पंचायत के लोगों से मुख्यमंत्री ने सीधा संवाद किया।
कार्यक्रम में प्रशासन द्वारा जानकारी दी गई कि सुशासन तिहार (CM in Sushasan Tihar) के दौरान इन ग्राम पंचायतों से कुल 2 हजार 720 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 2 हजार 698 आवेदनों का समाधान किया गया। केवल 22 आवेदन शेष रह गए हैं जिन पर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकार कुल आवेदनों का 99 प्रतिशत निराकरण कर दिया गया है।
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, प्रभारी सचिव भुवनेश यादव, विधायक भैयालाल राजवाड़े, प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी, वन विकास निगम के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा, राजेश अग्रवाल, आईजी दीपक झा, संभागायुक्त नरेंद्र दुग्गा, कलेक्टर एस जयवर्धन, डीएफओ पंकज कमल सहितअन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे।
CM in Sushasan Tihar: हितग्राहियों को वितरित की सामग्री
सुशासन तिहार अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर (CM in Sushasan Tihar) में मुख्यमंत्री द्वारा पात्र हितग्राहियों को सामग्री वितरण कर लाभान्वित किया गया। इसमें मत्स्य विभाग द्वारा पटना के 4 हितग्राहियों को जाल का वितरण किया गया। खाद्य विभाग द्वारा पटना के 5 हितग्राहियों को राशन कार्ड का वितरण किया गया।
CM in Patna village प्रधानमंत्री आवास अंतर्गत हितग्राहियों कविता, सुरेश, बसंती व इंद्र कुंवर को खुशियों की चाबी (CM in Sushasan Tihar) दी गई। एनआरएलएम द्वारा पम्पापुर और सोनपुर के हितग्राही को पशु शेड और सोनपुर के 2 हितग्राही को बकरी शेड का दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत पटना के 9 हितग्राही लाभान्वित हुए। पेंशन योजना अंतर्गत पटना के 2 हितग्राही, आमगांव के 2 हितग्राही लाभान्वित हुए।
Hindi News / Surajpur / CM in Sushasan Tihar: पटना में उतरे मुख्यमंत्री, समाधान शिविर में 15 पंचायत के लोगों से किया सीधा संवाद, दी खुशियों की चाबी