scriptCrime news: राशन दुकानों में लगातार हो रही थी चोरी, पुलिस ने खरीदार समेत 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार | Crime news: Ration shops theft 5 accused including buyer | Patrika News
सुरजपुर

Crime news: राशन दुकानों में लगातार हो रही थी चोरी, पुलिस ने खरीदार समेत 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Crime news: उचित मूल्य दुकानों में आए दिन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे आरोपी, सूरजपुर जिले के 3 राशन दुकानों में चोरी की हुई थी घटनाएं

सुरजपुरFeb 18, 2025 / 03:04 pm

rampravesh vishwakarma

Crime news: राशन दुकानों में लगातार हो रही थी चोरी, पुलिस ने खरीदार समेत 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Ration theft accused

रामानुजनगर. रामानुजनगर थाना क्षेत्र के शासकीय उचित मूल्य दुकानों को निशाना बनाकर सिलसिलेवार चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों तथा चोरी (Crime news) का माल खरीदने वाले कुल 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से चोरी किया गया 26 क्विंटल चावल, 11 हजार 900 रुपए कैश व घटना में प्रयुक्त वाहन व औजार जब्त किया गया है। पुलिस ने पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
17 जनवरी २०२५ को ग्राम पस्ता निवासी भुजेश प्रजापति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शासकीय उचित मूल्य दुकान का ताला तोडक़र अज्ञात चोर 60 बोरी चावल चोरी कर ले गए हैं। दूसरे मामले में ग्राम दुर्गापुर निवासी रामजीत मरकाम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उचित मूल्य दुकान का चैनल गेट तोडक़र चोर 64 बोरी चावल व 4 क्विंटल शक्कर ले गए हैं।
पुलिस इन दोनों मामलों की विवेचना (Crime news) में लगी थी। इसी बीच सूचना मिली कि ग्राम परशुरामपुर के सोसायटी में भी चोरी हुई है। इस पर पुलिस मौके के लिए रवाना हुई तब रास्ते में ग्राम कोट में एक टाटा मैजिक वाहन पंक्चर हालत में सडक़ किनारे चावल बोरी लोड हालत में मिला।
आसपास के लोगों से पूछताछ पर जानकारी मिली कि इस वाहन से ड्राइवर सहित 3 लोग भागे हैं। पुलिस द्वारा वाहन एवं चावल को थाना लाया गया। फिर इस मामले (Crime news) में वाहन स्वामी से चालक के बारे में पूछताछ करने पर उसने राज सिंह उर्फ छोटू को गाड़ी चलाना बताया। इस पर पुलिस ने दबिश देकर ग्राम पोड़ी सुरता निवासी राज उर्फ छोटू को पकड़ा।
यह भी पढ़ें

Panchayat Election Results 2025: भाजपा समर्थित दिव्या सिंह सिसोदिया व पायल सिंह तोमर जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित

पूछताछ में बताए अन्य आरोपियों के नाम

पूछताछ में उसने अपने साथी मोहित सिंह पिता बब्बू निवासी तुरियापारा मानपुर, मनबहादुर बसोर पिता करन बहादुर निवासी तुरियापारा मानपुर, कमलभान सोनवानी पिता सोनू निवासी शिवप्रसादनगर व 1 अन्य के साथ मिलकर ग्राम पस्ता, दुर्गापुर एवं परशुरामपुर के उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न सामग्री चोरी करना और चोरी का माल सूरजपुर के चिटकाहीपारा मानपुर के विमलेश साहू को बिक्री (Crime news) करना बताया।
इस पर पुलिस ने दबिश देकर मोहित, मनबहादुर बसोर, कमलभान व विमलेश साहू को भी गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेंद्र साहू, एएसआई मनोज पोर्ते, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह, आरक्षक कौशलेन्द्र सिंह, देवान सिंह, सुधारन गिद्ध व दीपक यादव सक्रिय रहे।
यह भी पढ़ें

Big fraud: Video: कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी समेत 4 लोगों पर युवक ने लगाया 35 लाख की ठगी का आरोप, किया थाने का घेराव

Crime news: आरोपियों से ये सामग्री बरामद

मामले (Crime news) में पुलिस द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर 26 क्विंटल चावल, नकद 11 हजार 900 रुपए, एक लोहे का सब्बल व परिवहन में प्रयुक्त टाटा मैजिक वाहन क्रमांक सीजी 29 एसी 4366 जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कर दिया है।

Hindi News / Surajpur / Crime news: राशन दुकानों में लगातार हो रही थी चोरी, पुलिस ने खरीदार समेत 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो