सोमवार को एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने थाना सूरजपुर में पदस्थ एएसआई नंदलाल सिंह व विवेकानंद सिंह के जन्मदिवस (Leave on birth Day) के अवसर पर केक कटवाकर उन्हें पुलिस परिवार की ओर से जन्म दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए इस योजना की शुरूआत की है।
एसएसपी ने कहा कि पुलिस कर्मचारी 24 घंटे सातों दिन ड्यूटी पर तैनात रहते हैं, कई पुलिस जवान को अपने ड्यूटी के चलते अपना जन्मदिन तक याद नहीं रहता अथवा वे मना नहीं पाते। वहीं कुछ अपने घर परिवार से दूर ड्यूटी पर तैनात होने के चलते बच्चों के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट (Leave on birth Day) नहीं कर पाते।
इसी के चलते उन्हें अपने पुलिस परिवार का अहसास दिलाते हुए उन्हें जन्मदिन मनाने और उस दिन उन्हें ड्यूटी से राहत देते हुए छुट्टी अथवा परमिशन देने (Leave on birth Day) का हरसंभव प्रयास रहेगा।
ये भी पढ़ें: Union state coal minister: केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री पहुंचे कोरिया, SECL का पहला लेडीज बायोटॉयलेट शुरु, कही ये बातें… Leave on birth Day: छुट्टी देने का ये है उद्देश्य
जन्मदिन पर छुट्टी (Leave on birth Day) देने का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को उनके जीवन में महत्वपूर्ण दिवस पर राहत प्रदान करना है। अब से पुलिस अधिकारी व जवान अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन मना पाएंगे। इसके लिए थाना-चौकी प्रभारियों को भी निर्देश दिए गए हैं।