Surajpur double murder case: सीएम ने प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की हत्या मामले में पीडि़त परिवार को दी 20 लाख की सहायता राशि
Surajpur double murder case: अक्टूबर 2024 में सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी व बेटी की कर दी गई थी नृशंस हत्या, 6 आरोपी हुए थे गिरफ्तार
सूरजपुर। सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी व बेटी की अक्टूबर 2024 में नृशंस हत्या (Surajpur double murder case) कर शवों को खेत में फेंक दिया गया था। हत्या का मुख्य आरोपी सूरजपुर का जिलाबदर अपराधी व कबाड़ व्यवसायी कुलदीप साहू था। उसने अपने 5 अन्य साथियों के साथ मिलकर जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया था। इस मामले में सीएम ने सभी नियमों को शिथिल करते हुए पीडि़त परिवार को स्वेच्छानुदान मद से 20 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की है। इस बावत् आदेश 10 जुलाई को जारी किया गया है।
छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग (लेखा शाखा) मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर से एक आदेश जारी किया गया है। इसके अनुसार सीएम विष्णुदेव साय ने सभी नियमों को शिथिल करते हुए सूरजपुर में हुए दोहरे हत्याकांड (Surajpur double murder case) में पीडि़त प्रधान आरक्षक तालिब शेख को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है।
Letter to compansation 10 जुलाई को जारी आदेश के तहत मनेंद्रगढ़-भरतपुर चिरमिरी कलेक्टर के माध्यम से यह राशि पीडि़त प्रधान आरक्षक को प्रदान की जाएगी। सीएम द्वारा यह राशि स्वेच्छानुदान मद से जारी की गई है।
Surajpur double murder case: ये था मामला
14 अक्टूबर की रात सूरजुपर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी व बेटी की चाकू से गोदकर नृशंस हत्या (Surajpur double murder case) कर दी गई थी। दरअसल विवाद प्रधान आरक्षक घनश्याम सोनवानी के ऊपर कुलदीप साहू द्वारा खौलता हुआ तेल फेंक देने के बाद से शुरु हुआ था।
इसके बाद प्रधान आरक्षक तालिब शेख अन्य पुलिसकर्मियों के साथ कुलदीप साहू को गिरफ्तार करने निकला था। इसी रंजिशवश वह 14 अक्टूबर की रात पुलिसकर्मियों को चकमा देकर तालिब शेख के किराए के मकान में ग्राम महगवां पहुंचा था और पत्नी व बेटी की नृशंस हत्या (Surajpur double murder case) कर दी थी।
फिर कार से दोनों का शव दूसरे गांव में खेत में फेंक दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था। 17 अक्टूबर को झारखंड से बस से लौटते समय बलरामपुर एसपी ने उसे गिरफ्तार किया था। डबल मर्डर केस में आरोपी कुलदीप साहू समेत 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। सभी आरोपी फिलहाल जेल में बंद हैं।
Hindi News / Surajpur / Surajpur double murder case: सीएम ने प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की हत्या मामले में पीडि़त परिवार को दी 20 लाख की सहायता राशि