scriptCBSE EXAM 2018 : विद्यार्थियों ने सीबीएसई के खिलाफ नारे लगाए | Patrika News
सूरत

CBSE EXAM 2018 : विद्यार्थियों ने सीबीएसई के खिलाफ नारे लगाए

सीबीएसई पेपर लीक प्रकरण : पुन: परीक्षा के फैसले पर काले कपड़ों में प्रदर्शन

सूरतMar 31, 2018 / 09:07 pm

Divyesh Kumar Sondarva

surat photo
1/7

विद्यार्थी तरह-तरह के पोस्टर लेकर आए थे। विरोध जताने के लिए उनके साथ अभिभावक भी काले वस्त्र पहनकर पहुंचे।

surat photo
2/7

पोस्टरों पर सीबीएसई के खिलाफ नारे लिखे हुए थे। विद्यार्थियों और अभिभावकों ने सीबीएसई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

surat photo
3/7

पुन: परीक्षा लेने की घोषणा से 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी तनाव में हैं। विद्यार्थी और अभिभावक पीपलोद के कारगिल चौक के पास एकत्रित हुए तथा सीबीएसई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

surat photo
4/7
surat photo
5/7

पुलिस को पता चला तो वह विद्यार्थियों को समझाने कारगिल चौक पहुंची। पुलिस ने काफी समझाया, लेकिन विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन जारी रखा।

surat photo
6/7

विद्यार्थी विरोध जताने के लिए सड़क पर उतर आए। उन्होंने जाम कर दिया। इससे सड़क पर लंबा जाम लग गया।

surat photo
7/7

विद्यार्थियों के विरोध प्रदर्शन के बारे में किसी को पहले से पता नहीं था। विरोध प्रदर्शन के बाद खबर शहर में फैली और सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई।

Hindi News / Photo Gallery / Surat / CBSE EXAM 2018 : विद्यार्थियों ने सीबीएसई के खिलाफ नारे लगाए

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.