scriptपरीक्षा 2018 : परीक्षार्थियों ने छोड़े हंसी के फव्वारे | Patrika News
सूरत

परीक्षा 2018 : परीक्षार्थियों ने छोड़े हंसी के फव्वारे

परीक्षा का तनाव घटाने के लिए विद्यार्थियों ने कॉलेज परिसर में जमकर लगाए ठहाके

सूरतMar 13, 2018 / 09:27 pm

Divyesh Kumar Sondarva

patrika photo
1/5

लाफ्टर टीचर कमलेश मसालावाला और वनिता विश्राम कॉलेज प्राचार्य अभिलाषा अग्रवाल के नेतृत्व में कॉलेज परिसर में लाफ्टर योगा का आयोजन किया गया

patrika photo
2/5

अठवा लाइंस के वनिता विश्राम कॉलेज ने लाफ्टर थेरेपी के माध्यम से परीक्षार्थियों का तनाव दूर करने का प्रयास किया।

patrika photo
3/5

तनाव को दूर करने के लिए विभिन्न हास्य योगा सिखाए गए।

परीक्षा 2018 : परीक्षार्थियों ने छोड़े हंसी के फव्वारे
4/5

परीक्षार्थियों के साथ कॉलेज प्राचार्य, प्राध्यापकों और अन्य कर्मचारियों ने भी जमकर ठहाके लगाए।

patrika photo
5/5

लाफ्टर योगा में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, कॉलेज परिसर में देर तक ठहाके गूंजते रहे।

Hindi News / Photo Gallery / Surat / परीक्षा 2018 : परीक्षार्थियों ने छोड़े हंसी के फव्वारे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.