scriptगुजरात बोर्ड परीक्षा 2018 : परीक्षा आगाज से पहले फूलों से स्वागत | Patrika News
सूरत

गुजरात बोर्ड परीक्षा 2018 : परीक्षा आगाज से पहले फूलों से स्वागत

गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा का हो गया आगाज

सूरतMar 13, 2018 / 01:07 pm

Divyesh Kumar Sondarva

patrika photo
1/6

परीक्षा से पहले केन्द्रों के बाहर स्कूल संचालकों, विद्यार्थियों, प्राचार्य और शिक्षकों ने परीक्षार्थियों का तिलक किया तथा फूल और पेन देकर स्वागत किया।

patrika photo
2/6

गुजरात बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर वेडरोड के गुरुकुल स्कूल में गुरुजनों ने विद्यार्थियों की कलाई पर शुभकामना का धागा बांधा और उन्हें सफलता का आशीर्वाद दिया।

patrika photo
3/6

सूरत जिला कंट्रोल रूम के अनुसार परीक्षा के पहले दिन जिले में 1 लाख 35 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

patrika photo
4/6

पहले पेपर के दिन सभी केन्द्रों पर अभिभावक विद्यार्थियों को छोडऩे आए थे। कई अभिभावक पेपर समाप्त होने तक केन्द्रों के बाहर खड़े रहे।

patrika photo
5/6

स्कूलों के बाहर देर तक लंबा जाम लगा रहा। तेज धूप से भी अभिभावक और परीक्षार्थी परेशान रहे।

patrika photo
6/6

बोर्ड परीक्षा के पहले दिन ट्रैफिक से अभिभावक और परीक्षार्थी परेशान रहे। परीक्षार्थियों और अभिभावकों की भीड़ से शहर में जगह-जगह ट्रैफिक जाम रहा।

 

Hindi News / Photo Gallery / Surat / गुजरात बोर्ड परीक्षा 2018 : परीक्षा आगाज से पहले फूलों से स्वागत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.